काली पूजा से भक्तिमय माहौल
सुरसंड/नानपुर : मां काली की पूजा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. सुरसंड प्रखंड के कोरियाही गांव में मां काली की प्रतिमा आठ फिट ऊंची बनायी गयी है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, सरस्वती व कार्तिकेय की भी प्रतिमा बनायी गयी है. – दर्शन को उमड़ रही भीड़ […]
सुरसंड/नानपुर : मां काली की पूजा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. सुरसंड प्रखंड के कोरियाही गांव में मां काली की प्रतिमा आठ फिट ऊंची बनायी गयी है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, सरस्वती व कार्तिकेय की भी प्रतिमा बनायी गयी है. –
दर्शन को उमड़ रही भीड़ मां काली व अन्य देवी-देवताओं के दर्शन को प्रतिदिन काफी भीड़ उमड़ रही है. कोरियाही में मधवापुर, यदुपट्टी, सिंगियाही व भिट्टा के अलावा नेपाल के भी महिला-पुरुष व बच्चे मां के दर्शन को आ रहे हैं. मेला भी लगा हुआ है. नाच व झूला की व्यवस्था होने से लोगों का अच्छा मनोरंजन हो जा रहा है. मां काली पूजा समिति के बैनर तले 15 वर्षों से मां काली की पूजा की जा रही है. स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता भीड़ को संभालते हैं.
पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गांव के कृष्णदेव झा, रमेश झा, प्रवीण झा, मनीष झा, भोला पासवान, भरत पासवान, विकास झा व सोनू झा समेत अन्य दिन-रात एक किये हुए हैं. इधर, श्रीखंडी भिट्ठा के अलावा सुरसंड रानी मंदिर परिसर में भी मां काली की पूजा की जा रही है. यहां सुबह-शाम आरती के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं.
उधर, नानपुर प्रखंड के सिरसी गांव में भी भव्य प्रतिमा व पंडाल बना कर मां काली की पूजा की जा रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष ध्रुवकांत मिश्र ने बताया कि यहां पर 1952 से हीं पूजा हो रही है.
पूजा का शुभारंभ दीवाली के दिन होता है और तीन दिन बाद प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाता है. पूजा को सफल बनाने में सचिव राजेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अमित कुमार चौधरी, अमलेश झा व सत्येंद्र चौरसिया समेत अन्य लोग लगे हुए हैं.