प्रखंड में सड़कों की हालत खस्ता

प्रखंड में सड़कों की हालत खस्ता फोटो नंबर- 4 खड़का-मेहिसौथा सड़क पर गड्ढों की भरमार. बोखड़ा. प्रखंड के विभिन्न गांवों के सड़कों की हालत खस्ता बनी हुई है. मरम्मत के अभाव में सड़कें जर्जर होती जा रही हैं. इस कारण वाहन चालकों को कठिनाईयाें का सामना करना पड़ता है. सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:43 PM

प्रखंड में सड़कों की हालत खस्ता फोटो नंबर- 4 खड़का-मेहिसौथा सड़क पर गड्ढों की भरमार. बोखड़ा. प्रखंड के विभिन्न गांवों के सड़कों की हालत खस्ता बनी हुई है. मरम्मत के अभाव में सड़कें जर्जर होती जा रही हैं. इस कारण वाहन चालकों को कठिनाईयाें का सामना करना पड़ता है. सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ संवेदक नदारद हैं. सड़कों में खड़का-मेहिसौथा-चकौती सड़क. खड़का-वसंत-हरिनगर होते हुए विश्वनाथपुर जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. कुछ इसी तरह की स्थिति भाउर-पतनुका-सिंघाचौरी सड़क की है. खड़का के बलिराम झा, विनय कुमार, कन्हाइ कुमार, कमलेश कुमार समेत अन्य ने बताया कि खड़का-चकौती मुख्य सड़क से दर्जनों गांवों के लोगों का सीधा जुड़ाव है. बावजूद इसकी ईंट सोलिंग तो दूर मिट्टी डाल कर भी मरम्मत नहीं करायी गयी है. सड़क पर जगह-जगह गड‍्ढे हैं. कच्ची सड़क होने के कारण बरसात के दिनों में तीन-चार माह आवागमन बंद रहता है. खड़का से महिसौथा की दूरी चार किलोमीटर है. बरसात के दिनों में उक्त एक-दूसरे गांव में जाने के लिए भाउर व बुधनगरा होते हुए करीब 11 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते भी सड़कों की स्थिति दिन व दिन बदतर होती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version