सड़क को अधूरा छोड़ संवेदक नदारद
सड़क को अधूरा छोड़ संवेदक नदारद फोटो नंबर- 14 ढ़ेंग-बड़हरवा मुख्य पथ का हाल सुप्पी. प्रखंड के ढ़ेंग स्टेशन से जमला-बड़हरवा जाने वाली मुख्य पथ का काम अधूरा छोड़ संवेदक नदारद है. यह सड़क ससमय पूरा हो, इसकी चिंता न तो विभाग को है और न ही किसी जनप्रतिनिधि को. शिलान्यास करने के बाद जनप्रतिनिधि […]
सड़क को अधूरा छोड़ संवेदक नदारद फोटो नंबर- 14 ढ़ेंग-बड़हरवा मुख्य पथ का हाल सुप्पी. प्रखंड के ढ़ेंग स्टेशन से जमला-बड़हरवा जाने वाली मुख्य पथ का काम अधूरा छोड़ संवेदक नदारद है. यह सड़क ससमय पूरा हो, इसकी चिंता न तो विभाग को है और न ही किसी जनप्रतिनिधि को. शिलान्यास करने के बाद जनप्रतिनिधि एक तरह से इस सड़क की सुधी भी नहीं लिये हैं. बता दें कि साल-डेढ़ साल पूर्व सांसद रमा देवी व पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से उक्त सड़क का शिलान्यास किया था. पक्कीकरण होना है. अधूरा काम छोड़ कर संवेदक करीब छह माह से नदारद हैं. बरसात के दिनों में उक्त सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया था. फलत: वाहनों का व पैदल चलना काफी मुश्किल हो गया था. जब तक यह सड़क बन नहीं जाती है, तब तक इसके किनारे बसे गांव बड़हरवा, बड़हरवा पुनरवास, जमला, परसा टोल, रूसुलपुर व बसबिट्टा समेत अन्य गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ेगी. वही गत माह संवेदक के आदमी ने कहा था कि विभाग के स्तर से जितनी राशि आवंटित की गयी थी, उतना का काम करा दिया गया है.