किराना व्यवसायी दो लाख की रंगदारी मांगी
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी सह किराना व्यवसायी रवींद्र कुमार उर्फ मुन्ना से अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल पर दो लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नही देने पर गोली मारने व घर पर बम विस्फोट करने की धमकी दी गयी है. अपराधियों ने रवींद्र को इसके लिए तीन दिन का समय दिया है.
पुलिस से सुरक्षा की मांगइस बाबत व्यवसायी रवींद्र ने पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है. आवेदन में कहा है कि 10 नवंबर को दोपहर 2.20 बजे, 12 नवंबर को 2.13 बजे, 13 नवंबर को 8.45 बजे, 14 नवंबर को रात 10.15 बजे, 15 नवंबर की सुबह 10.50 बजे पर उसके मोबाइल नंबर-8084013475 एवं 70505113990 पर अज्ञात अपराधियों ने अपने मोबाइल नंबर-8054509508 से कॉल कर लगातार दो लाख की रंगदारी की मांग की है.
तीन दिन के अंदर रंगदारी नही देने पर उसको या उसके परिवार के किसी सदस्य को गोली मार देने व घर पर बम फेंकने की धमकी दी गयी है. कहा है कि इसके पूर्व इसी मोबाइल नंबर 8084509508 से मोबाइल नंबर-9835451291 एवं 9771372637 पर कॉल कर अपराधियों ने माधोपुर सुल्तान चौक के सिन्हा इलेक्ट्रॉनिक के मालिक जयकिशोर सिन्हा से 10 नवंबर को 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी.
श्री सिन्हा द्वारा थाना में प्राथमिकी कांड संख्या-588/15 दर्ज करायी गयी थी. किराना व्यवसायी व अथरी गांव निवासी रवींद्र कुमार के आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. यह किसी शरारती तत्व का भी करतूत हो सकता है.