शहर के अधिकांश एटीएम बंद , लोग परेशान

शहर के अधिकांश एटीएम बंद , लोग परेशान फोटो नंबर-21 शहर स्थित बंद पड़ा एक एटीएमसीतामढ़ी. शहर के अधिकांश एटीएम का शटर गिरा पाया गया, इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. लोग पैसे की निकासी के लिए सुबह से शाम तक परेशान रहे, लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:31 PM

शहर के अधिकांश एटीएम बंद , लोग परेशान फोटो नंबर-21 शहर स्थित बंद पड़ा एक एटीएमसीतामढ़ी. शहर के अधिकांश एटीएम का शटर गिरा पाया गया, इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. लोग पैसे की निकासी के लिए सुबह से शाम तक परेशान रहे, लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं किया गया. शहर के विभिन्न एटीएम केंद्रों पर सुबह पांच बजे से ही लंबी कतार लग रही. लोग रुपये की निकासी नहीं कर पाये. दीवाली से लेकर छठ पर्व तक लगातार त्योहार होने के कारण पैसों की अधिक जरूरत होती है. लोग यह सोच कर अधिक परेशान नहीं होता है कि एटीएम है, जरूरत पड़ने पर आसानी से रुपये की निकासी कर लेंगे, पर ऐसा नहीं होने से लोग काफी परेशान हैं. परदेश से आए लोगों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों का कहना था कि अस्पताल रोड स्थित एटीएम में रुपये था, लेकिन वहां मौजूद गार्ड का कहना था कि मशीन में रुपये फंस गया है. वहीं मेहसौल चौक के समीप स्थित एटीएम पर नियुक्त गार्ड का कहना था कि एटीएम में रुपये तो है, लेकिन स्टेपलाइजर खराब है. क्या कहते हैं अधिकारी इस बाबत एलडीएम चिरंजीवी झा ने बताया कि कोई खास परेशानी के चलते एटीएम बंद रहा होगा, ऐसे एमटीएम बंद होने का कोई खास मतलब नहीं है. कहा, उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है. जानकारी लेकर समस्या का समाधान कराया जायेगा. ऐसे सोमवार को एटीएम खुली रहेगी. छठ पर्व को लेकर 17 व 18 नवंबर को बैंक बंद रहेगी.

Next Article

Exit mobile version