सुप्पी में युवक की संदग्धि मौत
सुप्पी में युवक की संदिग्ध मौत सीतामढ़ी/सुप्पी. सहायक थाना क्षेत्र के बोकठा गांव के रेलवे ट्रैक के समीप रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान गांव के संपन्न किसान अरुण कुमार सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूप में की गयी है. […]
सुप्पी में युवक की संदिग्ध मौत सीतामढ़ी/सुप्पी. सहायक थाना क्षेत्र के बोकठा गांव के रेलवे ट्रैक के समीप रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान गांव के संपन्न किसान अरुण कुमार सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूप में की गयी है. मृतक के सिर तथा शरीर के अन्य भाग में गहरा जख्म पाया गया है, जिससे अपराधियों द्वारा हत्या करने की भी आशंका जतायी गयी है. हालांकि घटना की सूचना के बाद भी सहायक थाने की पुलिस नहीं पहुंच सकी थी. मृतक के घर में महिला सदस्य ही है. पिता अपने बहनोई के श्राद्धकर्म में भाग लेने मुंगेर गये हैं. बड़ा भाई गंभीर रूप से बीमार होने के कारण बेड रेस्ट में है. ग्रामीण प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंभु शंकर भोला एवं वरिष्ठ नेता राम विनोद सिंह ने बताया कि पिता के लौटने पर ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. मौत से गांव के लोग शोकाकुल हैं.