डकैती की घटना पर भड़के पूर्व विधायक
डकैती की घटना पर भड़के पूर्व विधायक सीतामढ़ी. बेला थाना क्षेत्र के चगेनमा गांव में डकैती की घटना की जानकारी मिलने पर परिहार विस क्षेत्र के पूर्व विधायक सह विधायक पति रामनरेश यादव किसान से मिलने पहुंचे. उन्होंने किसान पंचनारायण राय से मिल कर उनके हर सुख-दुख में साथ रहने का भरोसा दिलाया. जंगलराज पार्ट-2 […]
डकैती की घटना पर भड़के पूर्व विधायक सीतामढ़ी. बेला थाना क्षेत्र के चगेनमा गांव में डकैती की घटना की जानकारी मिलने पर परिहार विस क्षेत्र के पूर्व विधायक सह विधायक पति रामनरेश यादव किसान से मिलने पहुंचे. उन्होंने किसान पंचनारायण राय से मिल कर उनके हर सुख-दुख में साथ रहने का भरोसा दिलाया. जंगलराज पार्ट-2 का हो चुका आगाजवहां उन्होंने पत्रकारों को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में डकैती की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि जंगलराज पार्ट-2 का आगाज हो चुका है. अपराधी बेलगाम होेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ‘बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है’ का नारा लगाया जा रहा था. क्या यही बहार है? जहां दिन-भर मेहनत मजदूरी कर घर में लौटने के बाद लोग डकैतों की खौफ से सो नहीं पा रहे हैं. एसपी से खुद नजर रखने की मांगपूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि उन्होंने एसपी हरि प्रसाद एस से बात की है. उनसे डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए खुद समीक्षा करने की मांग की है. स्थानीय थानाध्यक्षों की कार्यप्रणाली पर भी श्री यादव ने सवालिया निशान खड़ा किया है.