profilePicture

सड़क दुर्घटना में होमगार्ड समेत दो की मौत

सड़क दुर्घटना में होमगार्ड समेत दो की मौत नगर थाना के कांटा चौक व भासर चौक के समीप की घटनासमाहरणालय में ड्यूटी के लिए जा रहा था होमगार्ड जवानसब्जी बेच कर साईिकल से घर लौट रहा था अधेड़ सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में अधेड़ समेत दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:29 PM

सड़क दुर्घटना में होमगार्ड समेत दो की मौत नगर थाना के कांटा चौक व भासर चौक के समीप की घटनासमाहरणालय में ड्यूटी के लिए जा रहा था होमगार्ड जवानसब्जी बेच कर साईिकल से घर लौट रहा था अधेड़ सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में अधेड़ समेत दो की मौत हो गयी. थाना क्षेत्र के कांटा चौक पर सब्जी बेच कर घर लौट रहे अधेड़ भूप भैरो निवासी राम कल्याण राय को एक अज्ञात बस चालक ने ठोकर मार कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के भतीजा व चश्मदीद चुल्हाइ राय के बयान पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि रविवार की शाम वह मृतक के साथ कांटा चौक से सब्जी बेच कर घर लौट रहा था. मुख्य पथ से भूप भैरो की ओर घुमने के दौरान पुपरी की ओर से आ रही एक अज्ञात बस ने ठोकर मार कर फरार हो गया. इधर थाना क्षेत्र के भासर चौक से करीब 500 गज पूरब एक अज्ञात चारपहिया वाहन की ठोकर से समाहरणालय में प्रतिनियुक्त होमगार्ड व बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव निवासी विजय राय की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक का चाचा युगल किशोर राय का पुलिस ने बयान दर्ज किया है. बताया है कि रविवार की शाम करीब 6 बजे होमगार्ड जवान विजय राय ड्यूटी करने के लिए समाहरणालय के लिए निकला था. इसी बीच भासर चौक से करीब 500 गज की दूरी पर बाजपट्टी की ओर से आ रहे एक अज्ञात चारपहिया वाहन का चालक ठोकर मार कर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version