प्रशासन की ओर से घाटों पर व्यवस्था
प्रशासन की ओर से घाटों पर व्यवस्था फोटो नंबर- 30 बसौल घाट पर बना गेट, 31 कोठी चौक पर खरीदारी करते लोगबेलसंड. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा की तैयारी पूरी की जा चुकी है. घाटों का निर्माण भी जोरों पर है. नगर पंचायत क्षेत्र में 13 घाट बनाये गये हैं. सभी घाटों पर […]
प्रशासन की ओर से घाटों पर व्यवस्था फोटो नंबर- 30 बसौल घाट पर बना गेट, 31 कोठी चौक पर खरीदारी करते लोगबेलसंड. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा की तैयारी पूरी की जा चुकी है. घाटों का निर्माण भी जोरों पर है. नगर पंचायत क्षेत्र में 13 घाट बनाये गये हैं. सभी घाटों पर साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था नगर पंचायत की ओर से की गयी है. बसौल घाट पर मेडिकल सुविधा भी है. इसकी जानकारी सफाई जमादार अशोक कुमार ने दी है. इधर, नगर के कोठी चौक पर सोमवार को छठ सामग्री की खरीदारी को बड़ी भीड़ देखी गयी.