बागमती नदी पर युवाओं ने की घाट की सफाई
बागमती नदी पर युवाओं ने की घाट की सफाई फोटो नंबर-29 ससौला में बना घाट. सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र में तालाब के साथ-साथ नदी के घाटों पर भी छठ व्रत किया जाता है. बागमती नदी के ढ़ेंग घाट के अलावा, अख्ता, सोनाखान, जमला-परसा, नरहा व मोहिनी मंडल समेत अन्य गांवों में सोमवार को युवाओं को छठ […]
बागमती नदी पर युवाओं ने की घाट की सफाई फोटो नंबर-29 ससौला में बना घाट. सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र में तालाब के साथ-साथ नदी के घाटों पर भी छठ व्रत किया जाता है. बागमती नदी के ढ़ेंग घाट के अलावा, अख्ता, सोनाखान, जमला-परसा, नरहा व मोहिनी मंडल समेत अन्य गांवों में सोमवार को युवाओं को छठ घाट बनाते देखा गया. कुछ लोग लाइट बत्ती से छठ घाट को अंतिम रूप दे रहे थे.