छठ व्रतियों के बीच वस्त्र का वितरण

छठ व्रतियों के बीच वस्त्र का वितरण सुरसंड. प्रखंड की कुम्मा मुखिया अमित कला देवी ने सोमवार को कुम्मा-बखरी, बेलहियां व कंसारा गांव में 250 छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया. मौके पर मुखिया पति विश्वनाथ प्रसाद व शीलाकांत झा भी मौजूद थे. घाटों के निर्माण में तेजीबीडीओ पीके दीक्षित के निर्देश पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:29 PM

छठ व्रतियों के बीच वस्त्र का वितरण सुरसंड. प्रखंड की कुम्मा मुखिया अमित कला देवी ने सोमवार को कुम्मा-बखरी, बेलहियां व कंसारा गांव में 250 छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया. मौके पर मुखिया पति विश्वनाथ प्रसाद व शीलाकांत झा भी मौजूद थे. घाटों के निर्माण में तेजीबीडीओ पीके दीक्षित के निर्देश पर मुखियाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घाटों की सफाई व रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. छठ पूजा की सामग्री की खरीद को ले भिट्ठामोड़ चौक पर सोमवार को काफी भीड़ देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version