19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र में प्रेस को दी गयी है आजादी : डीएम

गणतंत्र में प्रेस को दी गयी है आजादी : डीएम फोटो नंबर-24 मौजूद डीएम व अन्य अधिकारी. डुमरा. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में सोमवार को समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में 49 वां राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया गया. मौकेे पर विचारों की अभिव्यक्ति में व्यंग्य और कार्टून का महत्व व प्रभाव विषय […]

गणतंत्र में प्रेस को दी गयी है आजादी : डीएम फोटो नंबर-24 मौजूद डीएम व अन्य अधिकारी. डुमरा. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में सोमवार को समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में 49 वां राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया गया. मौकेे पर विचारों की अभिव्यक्ति में व्यंग्य और कार्टून का महत्व व प्रभाव विषय पर सेमीनार आयोजित की गयी. सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि डीएम राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित करतेे हुए कहा कि गणतंत्र में प्रेस की स्वतंत्रता को प्रमुखता से रखा गया है. संविधान निर्माताओं ने गणतंत्र को जीवित रखने व इसे विकसित करने में प्रेस की स्वतंत्रता को अति आवश्यक समझा था. यही कारण रहा कि प्रेस की स्वायत्ता को छीन नहीं सकता. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को जीवित रखने के लिये स्वतंत्र पत्रकारिता को पूरा सम्मान देना पड़ेगा. डीएम ने कहा कि वर्तमान में प्रेस को भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.शासन व प्रशासन को भी इस दिशा देने में मीडिया हाउसों ने बखूबी अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रही है. वहीं उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर कहा कि लगमा से सोनवर्षा तक नयी एनएच सड़क के चालू होने के बाद शहर के आंतरिक भागों के रूट चार्ट व सड़क निर्माण कर शहर के यातायात व्यवस्था का मूल्यांकन कराना जरूरी है. इसके लिये शीघ्र ही कमेटी का गठन कराया जायेगा. सेमिनार में डीडीसी ए रहमान ने जन कल्याणकारी योजनाओं में प्रेस की भूमिका को अहम बताया. उन्होंने कहा कि प्रशासन चाह कर भी निचले स्तर तक योजनाओं के लाभ को शत – प्रतिशत नहीं पहुंचा पाती है. इसमें समय – समय पर समाचार के माध्यम से मीडिया प्रशासन की ध्यान आकृष्ट कराती रही है, जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति तक लोग को लाभान्वित कराया जाता है. खूब बजी तालियां कार्यक्रम के दौरान गीतकार गीतेश ने व्यंग्य व कार्टून के संबंध में कवि व कार्टूनिस्टों पर व्याख्या किया. उन्होंने ‘कोई आंखों-आंखों में बात कर लेता है’ सुनाकर खूब तालियां बटोरी. मौके पर एसी डीएन मंडल, डीएसओ रविकांत सिन्हा व डीपीआरओ दीपक चन्द्रेव के अलावे पत्रकार नरेन्द्र कुमार, वाल्मीकि कुमार, नवनीत कुमार, सर्वधीर मिश्र, केशव आनंद, नवनीत कुमार, शमीम अख्तर व के के झा, समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें