बेला में किसान के घर 10 लाख की डकैती
(सीतामढ़ी) : कच्छा-बनियान गिरोह ने रविवार की रात थाना अंतर्गत चगेनमा गांव में धावा बोल कर संपन्न किसान पंचनारायण राय के घर नगद व जेवरात समेत 10 लाख रुपये का डाका डाल कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी. महज आठ दिन में सीमावर्ती इलाका में डकैती की यह तीसरी घटना है. इससे पूर्व 9 नवंबर […]
(सीतामढ़ी) : कच्छा-बनियान गिरोह ने रविवार की रात थाना अंतर्गत चगेनमा गांव में धावा बोल कर संपन्न किसान पंचनारायण राय के घर नगद व जेवरात समेत 10 लाख रुपये का डाका डाल कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी. महज आठ दिन में सीमावर्ती इलाका में डकैती की यह तीसरी घटना है. इससे पूर्व 9 नवंबर को सुरसंड व 10 नवंबर को परिहार में कच्छा-बनियान गिरोह ने धावा बोल कर करीब 20 लाख की संपत्ति लूट ली थी.
पिस्तौल व कुल्हाड़ी से लैस थे डकैत : घटना की रात करीब 11.45 बजे 20-25 की संख्या में हाफ-पैंट पहने कुल्हाड़ी व पिस्तौल से लैस डकैतों ने किसान राय के घर पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से दरवाजा को काट कर डकैत घर के अंदर उनके पुत्र सोनू कुमार उर्फ राहुल व पुत्र वधू के कमरे में प्रवेश कर गये. वहां पिस्तौल का भय दिखा कर नगद व जेवरात ले लिया. वहां से निकल कर राय की विवाहित पुत्री किरन देवी के कमरे में प्रवेश कर गये. किरन छठ पर्व के अवसर पर अपने ससुराल नेपाल के जनकपुरधाम से मायके आयी हुई थी. डकैतों ने उसके पास से भी नगद व जेवरात लूट लिये.
नौकर के शोर मचाने पर भागे डकैत : आधे घंटे तक लूटपाट करने के क्रम में किसान के नौकर ने ‘डकैत-डकैत’ का शोर मचाने लगा. जिससे ग्रामीण एकत्रित होने लगे. ग्रामीणों को आते देख डकैत दक्षिण दिशा के सरेह के रास्ते से भाग गये. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत कर डकैतों का सुराग तलाशने का प्रयास किया. सोमवार की सुबह सदर डीएसपी राजीव रंजन व पूर्व विधायक रामनरेश यादव भी पहुंचे.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि घटना को लेकर पुलिस काफी गंभीर है. डकैतों का सुराग तलाशने का पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. शीघ्र ही अपराधियों को दबोच लिया जायेगा.