नक्सली बंदी को ले रेलवे पुलिस सतर्क

सीतामढ़ी : पेरिस में हुए आतंकी हमले एवं उत्तर बिहार में नक्सलियों द्वारा शहादत दिवस के मद्देनजर पांच दिन की बंदी की घोषणा किये जाने से विभाग ने रेलवे पुलिस को सतर्क कर दिया है. इसी के मद्देनजर सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर व ट्रेन में यात्रियों के बैग की तलाशी 3ली गयी. आरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 5:29 AM

सीतामढ़ी : पेरिस में हुए आतंकी हमले एवं उत्तर बिहार में नक्सलियों द्वारा शहादत दिवस के मद्देनजर पांच दिन की बंदी की घोषणा किये जाने से विभाग ने रेलवे पुलिस को सतर्क कर दिया है.

इसी के मद्देनजर सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर व ट्रेन में यात्रियों के बैग की तलाशी 3ली गयी. आरपीएफ निरीक्षक एसएन राम ने बताया कि रेलवे मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित के निर्देश के आलोक में पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है. चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी
छठ पर्व के मद्देनजर दो स्पेशल ट्रेन व एक समर स्पेशल ट्रेन चलना शुरू हुआ है. छठ को ले एक ट्रेन हावड़ा से तो दूसरा धनबाद से चलाया जा रहा है. समर ट्रेन कामख्या से कटरा तक जायेगी. डीसीआइ ने बताया कि छठ को ले पहली गाड़ी हावड़ा से रात के 22:50 में चलेगी तो दूसरे दिन सीतामढ़ी 13:35 बजे पहुंचेगी. यहां से 13:40 में रक्सौल के लिए रवाना होगी.
हावड़ा से उक्त ट्रेन 12,19 व 26 नवंबर को तो रक्सौल से 13,20 व 27 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, चितरंजन व दुर्गापुर होते हुए हावड़ा जायेगी.
धनबाद से खुलने वाली ट्रेन दरभंगा के रास्ते सीतामढ़ी सुबह 7:05 बजे आयेगी. यह ट्रेन धनबाद से 14 व 21 नवंबर तक चलेगी और दूसरे दिन सीतामढ़ी से सुबह 9:30 बजे धनबाद प्रस्थान करेगी. यहां से 15 व 22 नवंबर को जायेगी. समर स्पेशल ट्रेन 15, 22 व 29 नवंबर एवं छह दिसंबर को कामाख्या से कटरा और कटरा से 18 व 25 नवंबर एवं दो व नौ दिसंबर को चलेगी.

Next Article

Exit mobile version