ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत सीतामढ़ी/बैरगनिया. थाना क्षेत्र क पचटकी फुलवरिया घाट पथ के लाल बकेया बांध के समीप एक सीमेंट लदे ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर पर सवार एक अज्ञात मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर नंबर-बीआर05, बी-4018 मोतिहारी से सीमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:14 PM

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत सीतामढ़ी/बैरगनिया. थाना क्षेत्र क पचटकी फुलवरिया घाट पथ के लाल बकेया बांध के समीप एक सीमेंट लदे ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर पर सवार एक अज्ञात मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर नंबर-बीआर05, बी-4018 मोतिहारी से सीमेंट लेकर बैरगनिया आ रहा था. इसी बीच लालबकेया बांध पर अनियंत्रित हो कर ट्रैक्टर पलट गया. बताया कि चश्मदीद से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर सवार अन्य तीन मजदूर समेत चालक शव व ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया. अवर निरीक्षक केके शर्मा दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर ट्रैक्टर को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक मजदूर की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस मृतक मजदूर की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version