14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा गांधी का 98 वां जन्मदिन मनाया गया

इंदिरा गांधी का 98 वां जन्मदिन मनाया गया सीतामढ़ी. स्थानीय ललित आश्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का 98 वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान मौजूद पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला […]

इंदिरा गांधी का 98 वां जन्मदिन मनाया गया सीतामढ़ी. स्थानीय ललित आश्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का 98 वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान मौजूद पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि आज के दिन 1917 में इलाहाबाद में पंडित जवाहर लाल नेहरू के पुत्री के रूप में जन्मी इंदिरा गांधी साहस की प्रज्वलित ज्योति, गरीबों, दलितों, श्रमिकों के रक्षक व राष्ट्रीय एकता और अखंडता की पुजारिन थी. शांति निकेतन, पुणे व अॉक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, इंगलैंड में शिक्षा ग्रहण करने के बाद श्रीमती गांधी वर्ष 1966 में प्रथम महिला प्रधानमंत्री के रूप में पद भार ग्रहण किया. उनका कार्यकाल भारतीय इतिहास में ‘स्वर्ण युग’ के नाम से जाना जाता है. गरीबी मिटाओ का नारा दियावक्ताओं ने कहा कि श्रीमती गांधी देश से गरीबी को मिटाना चाहती थी. यही कारण है कि उन्होंने समाज में व्याप्त गरीबी को मिटाने के लिए ‘गरीबी मिटाओ’ का नारा दिया एवं बैंकों को राष्ट्रीयकरण कर देश के गरीबों व दलितों को ऊपर उठाने के लिए कई कदम उठाये. उन्हें ‘भारत रत्न’ के पुरस्कार से भी अलंकृत किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी, प्रवक्ता शिव शंकर शर्मा, मो परवेज आलम अंसारी, अनिल पांडेय, मनीष शुक्ला, किसान सेल के जिलाध्यक्ष संजय कुमार व महेश मांझी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें