इंजीनियर के घर 12 लाख की चोरी

इंजीनियर के घर 12 लाख की चोरी मेहसौल ओपी के ठाकुर युगल किशोर सिंह कॉलेज के समीप की घटना छठ पर्व में मकान मालिक व किरायेदार दोनों गये थे घर सीतामढ़ी. शहर स्थित मेहसौल ओपी क्षेत्र में ठाकुर युगल किशोर सिंह कॉलेज के समीप अज्ञात चोरों ने एक ही बिल्डिंग में दो घरों से नगद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:43 PM

इंजीनियर के घर 12 लाख की चोरी मेहसौल ओपी के ठाकुर युगल किशोर सिंह कॉलेज के समीप की घटना छठ पर्व में मकान मालिक व किरायेदार दोनों गये थे घर सीतामढ़ी. शहर स्थित मेहसौल ओपी क्षेत्र में ठाकुर युगल किशोर सिंह कॉलेज के समीप अज्ञात चोरों ने एक ही बिल्डिंग में दो घरों से नगद समेत करीब 12 लाख की सामग्री की चोरी कर ली है. इस संबंध में राजोपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर-14 निवासी मकान मालिक संजय कुमार चौधरी के पुत्र ई सर्वेश चौधरी ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि जब वे 18 नवंबर को करीब आठ बजे अपने आवास पर आये तो घर का ताला टूटा हुआ था. छठ पर्व में गये थे घर प्राथमिकी में सर्वेश ने बताया है कि वह छठ पर्व के मद्देनजर सपरिवार अपने ननिहाल नेपाल के बलरा गांव चले गये थे. वही उनके किरायेदार राम शंकर सिंह भी छठ मनाने अपने घर चले गये थे. इसी बीच अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर उनके घर से 32 हजार नगद, 12 भर सोने का गहना, लैपटॉप समेत अन्य सामग्री चूरा लिया. वहीं किरायेदार श्री सिंह के घर से चार लाख नगद, मोबाइल, घड़ी, लैपटॉप समेत अन्य आवश्यक कागजात की चोरी कर ली है. बहन की शादी की तैयारी श्री चौधरी ने बताया कि वह साधारण किसान परिवार से आते हैं. बहन की शादी के लिए गहने व कपड़े एकत्रित कर रहे थे. इसी बीच यह घटना उनके लिए मुसीबत बन कर आ गया. मां ममता देवी का रोते-रोते बूरा हाल है. ममता देवी का कहना है कि बेटी की शादी के लिए धीरे-धीरे गहना कपड़ा इकट्ठा किया गया था. अब कैसे उनकी बेटी की शादी होगी. इधर, गुरुवार की सुबह नगर थाना इंस्पेक्टर गोरख राम व अवर निरीक्षक अभय नंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version