सीतामढ़ीः पंचायत व ग्राम कचहरी के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग दिसंबर में उप चुनाव कराना चाहता है. आयोग ने इसके लिए सरकार की सहमति को प्रस्ताव भेजा है. अब सरकार पर निर्भर है कि कब उप चुनाव कराने की हरी झंडी दी जाती है. आयोग के संयुक्त निर्वाचन आयुक्त सह अपर सचिव अहिभूषण पांडेय ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेज उक्त आशय की जानकारी दी है. श्री पांडेय ने डीएम को बताया है कि पंचायतों के रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए मतदाता सूची की तैयारी पंचायत आम निर्वाचन 2011 में तैयार वार्ड-वार मतदाता सूची को आधार मान कर ही किया जायेगा.
पत्र में कहा गया है कि विधानसभा की अद्यतन मतदाता सूची में संबंधित पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की प्रविष्टि एवं वर्ष 2011 की पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची की प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक मिलाया जायेगा. वर्ष 13 की विधानसभा की मतदाता सूची के आधार पर आवश्यकता अनुसार पंचायत की मतदाता सूची में नयी प्रविष्टि की जायेगी अथवा नाम को विलोपित किया जायेगा. अगर इस कार्रवाई के दौरान यह सूचना प्राप्त होगी कि विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है अथवा वह संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का निवासी नहीं रह गया है तो उस मतदाता का नाम पंचायत की मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जायेगा.
सूची में जुड़ेगा नया नाम
आयोग के अपर सचिव श्री पांडेय ने डीएम को बताया है कि मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने के लिए 01-01-2013 को 18 वर्ष की उम्र को हीं आधार माना जायेगा. आयोग ने कहा है कि उन्हीं निर्वाचन क्षेत्रों का प्रकाशन किया जायेगा, जिन निर्वाचन क्षेत्र का पद रिक्त है और जिन पर उप चुनाव संपन्न कराया जाना है.
चार को अंतिम प्रकाशन
11 से 25 नवंबर के बीच मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा. 11 से 28 नवंबर तक प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण किया जायेगा. दो दिसंबर तक मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने के लिए आयोग का अनुमादन लिया जायेगा. चार दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. आयोग के उक्त ताजा दिशा निर्देश से जिला पंचायत राज पदाधिकारी डीके झा ने सभी बीडीओ को अवगत करा दिया है.