मैजिक की ठोकर अधेड़ घायल, पटना रेफर
मैजिक की ठोकर अधेड़ घायल, पटना रेफर फोटो नंबर- 6 मैजिक से लगी ठोकर परिहार. प्रखंड अंतर्गत सहोरवा टोला के समीप एक मैजिक गाड़ी की ठोकर से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने एक निजी क्लिनिक में भरती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर […]
मैजिक की ठोकर अधेड़ घायल, पटना रेफर फोटो नंबर- 6 मैजिक से लगी ठोकर परिहार. प्रखंड अंतर्गत सहोरवा टोला के समीप एक मैजिक गाड़ी की ठोकर से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने एक निजी क्लिनिक में भरती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी रमेश सिंह नेपाल के सहसराम गांव का रहने वाले हैं. वे अपनी बहन के गांव प्रखंड के नोनाही आये हुए थे. उक्त मैजिक पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर गांव निवासी ठगन चौधरी के पुत्र का है. चालक राकेश कुमार बेला थाना क्षेत्र के भेड़रहिया गांव का निवासी है. पुलिस ने चालक को पकड़ने के साथ ही मैजिक को जब्त कर लिया है. घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.