दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला
दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला हत्या का प्रयास भी कर चुके थे ससुराल वालेघटना नगर थाना के कोट बाजार कीसीतामढ़ी. दहेज के लिए एक विवाहिता को पहले जान से मारने का प्रयास किया गया. विफल होने पर विवाहिता को घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध […]
दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला हत्या का प्रयास भी कर चुके थे ससुराल वालेघटना नगर थाना के कोट बाजार कीसीतामढ़ी. दहेज के लिए एक विवाहिता को पहले जान से मारने का प्रयास किया गया. विफल होने पर विवाहिता को घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में महिला ने पति सज्जन कुमार के अलावा घर के कृष्णा कुमार, चंद्रकला देवी, कंचन कुमारी, वीणा देवी, श्रवण कुमार व सुधा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. क्या है पूरा मामलाप्राथमिकी के अनुसार बैरगनिया थाना क्षेत्र के अशोगी गांव निवासी अशोक कुमार जायसवाल अपनी पुत्री मेनका देवी की शादी कोट बाजार निवासी सज्जन कुमार के साथ सामर्थ्य अनुसार वर्ष 2004 में की थी. शादी के बाद कुछ महीने तक ठीक-ठाक रखने के बाद ससुराल वाले पीड़िता से कहने लगा कि उसका पिता सरकारी नौकरी करता है. व्यवसाय के लए 2 लाख रुपये मांग कर लाने अन्यथा घर से निकाल देने की धमकी मिलने लगी. विरोध करने पर विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित की जाने लगी. विवाहिता ने अपने पिता से बात कर शर्त मान लिया व डेढ लाख रुपये देकर सीतामढ़ी बस पड़ाव के समीप जूता-चप्पल की दुकान खुलवा दिया गया. इस बीच महिला ने तीन संतान को जन्म दिया. कुछ माह बाद ससुराल वाले फिर से चायपत्ती, झोला व खैनी की दुकान खोलने के लिए चार लाख रुपये की मांग करने लगा. विवाहिता द्वारा मना करने पर तरह-तरह से प्रताड़ित की जाने लगी. खाना-पीना बंद कर दिया जाने लगा. ससुराल वाले पड़ोसी से नाजायज संबंध का आरोप लगा कर जान से मारने का प्रयास किया गया. गत 1 अगस्त 15 को ससुराल वालों ने मिल कर घर में बंद कर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा जान से मारने का प्रयास किया गया, पड़ोसियों द्वारा जान बचाया गया. उसके बाद रुपये व आभूषण छीन कर घर से निकाल दिया गया. विवाहिता वापस अपने पिता के घर अशोगी लौट गयी. विवाहिता मेनका के पिता अशोक जायसवाल द्वारा सामाजिक स्तर पर हर संभव समझौता कराने का प्रयास किया गया, परंतु बात नहीं बनता देख पीड़िता कानून का सहारा लिया है.