धूमधाम से मनायी गयी इंदिरा गांधी की जयंती सीतामढ़ी. शहर स्थित ललित आश्रम में जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में भारत के प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 98 वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार काजू ने की. गोष्ठी का आयोजनइस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. नेताओं ने सबसे पहले स्व इंदिरा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व इंदिरा एक निर्भीक तेजस्वनी महिला थी. जिसे राष्ट्र ने आयरन लेडी के नाम से पुकारा. प्रथम महिला प्रधानमंत्री के गौरव को प्राप्त करने वाली आयरन लेडी स्व गांधी ने देश की दशा एवं दिशा में परिवर्तन लाकर भारत को विश्व मानचित्र पर एक आयाम दिया. पूर्व प्रधानमंत्री सह तत्कालीन विपक्ष के नेता अटल बिहारी बाजपेयी ने स्व इंदिरा को विश्व नेत्री से संबोधित किया था. वे इंदिरा के साहस के कायल थे. मौके पर रीतश रमण सिंह, विमल झा, घनश्याम मिश्रा, आलोक कुमार, संजय शर्मा, भगवान यादव, मनोज सिंह, आकाश सिंह, सीता देवी, नीलम देवी, अरुण गुप्ता, गौतम द्विवेदी, राहुल दूबे, रौशन सिंह, रौशन झा समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
धूमधाम से मनायी गयी इंदिरा गांधी की जयंती
धूमधाम से मनायी गयी इंदिरा गांधी की जयंती सीतामढ़ी. शहर स्थित ललित आश्रम में जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में भारत के प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 98 वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार काजू ने की. गोष्ठी का आयोजनइस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. नेताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement