ग्रामीणों के सहयोग से बने चचरी पुल का उद्घाटन

ग्रामीणों के सहयोग से बने चचरी पुल का उद्घाटन फोटो नंबर-15, उद्घाटन करते प्रदेश सचिव पंकज कुमार मिश्रा.सीतामढ़ी. मधौल से बहरामनगर को जोड़ने वाली पथ पर बागमती उपधारा पर मानपुर जौआ के समीप ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित बांस के चचरी पुल का उद्घाटन रालोसपा के प्रदेश सचिव सह रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से राजग प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 7:15 PM

ग्रामीणों के सहयोग से बने चचरी पुल का उद्घाटन फोटो नंबर-15, उद्घाटन करते प्रदेश सचिव पंकज कुमार मिश्रा.सीतामढ़ी. मधौल से बहरामनगर को जोड़ने वाली पथ पर बागमती उपधारा पर मानपुर जौआ के समीप ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित बांस के चचरी पुल का उद्घाटन रालोसपा के प्रदेश सचिव सह रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से राजग प्रत्याशी रहे पंकज कुमार मिश्रा ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि चुनाव में हार-जीत से उनके जनसेवा की भावना पर कोई असर नहीं पड़ा है. वे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे. रून्नीसैदपुर उनकी जन्मभूमि है, वे जनता के हर सुख-दुख में भागीदार रहने का संकल्प ले चुके है. श्री मिश्रा ने चचरी पुल के निर्माण के लिए ग्रामीणों के प्रयास की सराहना की. कहा कि, रून्नीसैदपुर दक्षिणी, मधौलशानी व तिलकताजपुर पंचायत के कई गांव को जोड़ने वाली इस चचरी पुल के पक्का निर्माण के लिए भी प्रयत्न करेंगे. मौके पर कमलेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार, नीरज कुमार, दयाशंकर प्रसाद सिंह, गरीबन ठाकुर, राजकुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, ब्रजेश कुमार, हुलबुल महतो, केदार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, सियावर सिंह, चुन्नु सिंह व अबोध कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version