बस-टेंपो की टक्कर में गर्भवती महिला समेत दो जख्मी
बस-टेंपो की टक्कर में गर्भवती महिला समेत दो जख्मी सीतामढ़ी. सुप्पी प्रखंड मुख्यालय से करीब 200 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की दोपहर बस-टेंपो की टक्कर में एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहीं टेंपो चालक नगर थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी गणेश कुमार भी आंशिक रूप से जख्मी हो गया. […]
बस-टेंपो की टक्कर में गर्भवती महिला समेत दो जख्मी सीतामढ़ी. सुप्पी प्रखंड मुख्यालय से करीब 200 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की दोपहर बस-टेंपो की टक्कर में एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहीं टेंपो चालक नगर थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी गणेश कुमार भी आंशिक रूप से जख्मी हो गया. दोनों जख्मी को रीगा पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से जख्मी गर्भवती महिला बैरगनिया थाना क्षेत्र के पंचटक्की राम गांव निवासी अच्छे लाल राम की पत्नी ललिता देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला के सिने व सिर में अत्यधिक चोट आयी है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला करीब चार माह की गर्भवती है. घटना की सूचना पर स्थानीय समाजसेवी शाहिल कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिल कर घटना के संबंध में जानकारी ली व हर संभव सहायता करने का भरोषा दिलाया.