एक सप्ताह से ठप है एंबुलेंस सेवा
एक सप्ताह से ठप है एंबुलेंस सेवा फोटो नंबर- 2 अस्पताल परिसर में खड़ा एंबुलेंस.एंबुलेंस-1099 के कर्मी हैं हड़ताल पर सीतामढ़ी. सदर अस्पताल में दोनों एंबुलेंस एक सप्ताह से ठप पड़ा हुआ है. दोनों कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. हालांकि हड़ताल के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. इससे जुड़े अधिकारी भी कारण […]
एक सप्ताह से ठप है एंबुलेंस सेवा फोटो नंबर- 2 अस्पताल परिसर में खड़ा एंबुलेंस.एंबुलेंस-1099 के कर्मी हैं हड़ताल पर सीतामढ़ी. सदर अस्पताल में दोनों एंबुलेंस एक सप्ताह से ठप पड़ा हुआ है. दोनों कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. हालांकि हड़ताल के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. इससे जुड़े अधिकारी भी कारण नहीं बता पा रहें हैं. गौरतलब है कि अस्पताल में उक्त एंबुलेंस के अलावा एंबुलेंस-108 भी है. यहां से प्रतिदिन कई मरीजों को बाहर रेफर किया जाता है. एंबुलेंस के अभाव में मरीजों को निजी एंबुलेंस से जाना पड़ता है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है. उधर, डीएचएस के सूत्रों ने बताया कि उक्त एंबुलेंस से संबंधित पैसा कंपनी को भेजा जा चुका है. कंपनी वेतन दी है अथवा नहीं, की जानकारी नहीं है. क्या कहते हैं अधिकारी एंबुलेंस 1099 के अधिकारी जय कुमार पटना में रहते हैं. उन्होंने शनिवार को बताया कि एंबुलेंस के कर्मियों को दीवाली व छठ में घर जाना था. छुट्टी नहीं दी जा रही थी. बावजूद कर्मी घर चले गये. वैसे अब शीघ्र लौटेंगे और एंबुलेंस सेवा शुरू हो जायेगी. भुगतान लंबित रहने वाली बात निराधार है.