टीएचआर का नहीं मिलता समुचित लाभ

टीएचआर का नहीं मिलता समुचित लाभ फोटो नंबर- 15 टीएचआर के रूप में प्राप्त सामग्री दिखाती एक लाभुक प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-120 का हाल नानपुर. प्रखंड क्षेत्र के बहेरा जाहिदपुर पासवान टोला में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-120 पर शुक्रवार को टीएचआर वितरण में सेविका मंजू कुमारी पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:58 PM

टीएचआर का नहीं मिलता समुचित लाभ फोटो नंबर- 15 टीएचआर के रूप में प्राप्त सामग्री दिखाती एक लाभुक प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-120 का हाल नानपुर. प्रखंड क्षेत्र के बहेरा जाहिदपुर पासवान टोला में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-120 पर शुक्रवार को टीएचआर वितरण में सेविका मंजू कुमारी पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शोर-शराबा किया. ग्रामीण केंद्र पर नामांकित धातृ महिला रेणु देवी, आशा देवी व सुनीता देवी ने बताया कि वितरण के वक्त पर्यवेक्षिका मौजूद नहीं रहती हैं. सेविका मंजू कुमारी द्वारा केंद्र पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं के बीच टीएचआर का वितरण किया जाता है. बतायी की प्रत्येक महीना में 15 तारीख को प्रखंड के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर वितरण करना पड़ता है. इसके लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को 15,700 रुपये का आवंटन होता है, जिसमें 28 अतिपिछड़ी जाति का बच्चा, 12 कुपोषित बच्चा, 8 गर्भवती महिला व 8 धातृ महिला के बीच ढाइ किलो चावल, सवा किलो दाल व साढ़े तीन सौ ग्राम सोयाबीन वितरण करना है. जबकि अति कुपोषित बच्चों के बीच 4 किलो चावल, दो किलो दाल व 5 सौ ग्राम सोयाबीन का वितरण करना है, लेकिन सभी नियमों को ताक पर रख कर सेविका मंजू कुमारी के द्वारा लाभान्वितों के बीच एक किलो चावल, सौ ग्राम दाल व 50 ग्राम सोयाबीन का वितरण किया जाता है. वह भी मात्र 8 से 10 बच्चों के बीच. इस बाबत सेविका मंजू कुमारी का कहना है कि आवंटन के अनुकूल वितरण किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version