पुपरी में सड़कों के किनारे अस्थायी स्टैंड

पुपरी में सड़कों के किनारे अस्थायी स्टैंड फोटो नंबर-24 व 25 अनुमंडल चौक व विद्यापति चौक पर खड़ी गाडि़यां पुपरी. शहर में बस व टेंपो का स्थायी स्टैंड नहीं हैं. मुख्य सड़कों के किनारे ही बसों व टेंपो को लगाया जाता है. एक तरह से सड़क का किनारा ही अस्थायी बस पड़ाव है. बसों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:33 PM

पुपरी में सड़कों के किनारे अस्थायी स्टैंड फोटो नंबर-24 व 25 अनुमंडल चौक व विद्यापति चौक पर खड़ी गाडि़यां पुपरी. शहर में बस व टेंपो का स्थायी स्टैंड नहीं हैं. मुख्य सड़कों के किनारे ही बसों व टेंपो को लगाया जाता है. एक तरह से सड़क का किनारा ही अस्थायी बस पड़ाव है. बसों व टेंपो के चलते आवागमन की समस्या उत्पन्न होती रहती है. लोगों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों को व्यवसाय प्रभावित होता है. होती रहती है तू-तू-मैं-मैंसड़क किनारे बस खड़ा करने को ले दुकानदार व बस चालकों के बीच बराबर तू-तू-मैं-मैं होती रहती है. कभी-कभी मारपीट की भी घटना हो जाती है. इन सारी बातों से अवगत रहने के बावजूद प्रशासन के स्तर से स्थायी बस पड़ाव के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जबकि बस पड़ाव होने से सरकार का राजस्व बढ़ेगा. इन सड़कों का अतिक्रमण शहर के टावर चौक, विद्यापति चौक, सिनेमा हॉल रोड, मधुबनी रोड, नागेश्वर स्थान रोड, स्टेशन रोड, अनुमंडल चौक, एक्सचेंज रोड व सोनबरसा चौक रोड अस्थायी बस पड़ाव बना हुआ है. इन्हीं स्थानों से मधुबनी, सुरसंड, भिट्टामोड़, चोरौत, मधवापुर, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, बिरौली, डुमरा, बाजपट्टी व सीतामढ़ी के लिए बसें खुलती है. पुपरी से पटना के लिए तीन बसें खुलती है. अधिकांश यात्रियों को यह जानकारी करना पड़ता है कि पटना की बसें किस-किस जगह लगती है. बाहर से आये लोगों का रिक्शा चालक आर्थिक शोषण भी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version