हेलेेन्स की छात्रा राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित

हेलेेन्स की छात्रा राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित सीतामढ़ी. शहर के हेलेन्स स्कूल छात्रा व अवधेश कुमार की पुत्री निकिता कुमारी को स्काउट एवं गाइड में 2014 के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन ने बताया है कि छात्रा निकिता कुमारी ने स्कूल के साथ ही अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:33 PM

हेलेेन्स की छात्रा राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित सीतामढ़ी. शहर के हेलेन्स स्कूल छात्रा व अवधेश कुमार की पुत्री निकिता कुमारी को स्काउट एवं गाइड में 2014 के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन ने बताया है कि छात्रा निकिता कुमारी ने स्कूल के साथ ही अपने परिवार व जिले को गौरवान्वित किया है. बताया कि राष्ट्रपति द्वारा प्रदान कि ये जाने वाले उक्त अवार्ड के लिए राज्य से कूल पांच छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है, जिसमें शहर के हेलेंस स्कूल की 10 वीं की छात्रा निकिता कुमारी का नाम भी शामिल है. निकिता को आगामी 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलने वाले राष्ट्रपति अवार्ड रैली में शामिल होना है. वहीं 8 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में भारत स्काउट एवं गाईड के लिए राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा जाएगा. बताया कि यह गौरव जिले वासियों को निकिता की मेहनत व लगन के अलावा प्रशिक्षक संजय कुमार के कुशल नेतृत्व का फल है. राष्ट्रपति भवन द्वारा स्कूल को प्रषित सूचना के आधार पर विद्यालय की प्रचार्या चंदा सिन्हा ने स्कूल की छात्रा, उनके माता-पिता व जिलेवासियों को बधाई देते हुए निकिता के उज्वल भविष्य की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version