राखी की सौगंध नाटक का हुआ मंचन फोटो नंबर- 28 नाटक के मंचन का एक दृश्य सोनबरसा. प्रखंड के दक्षिण मयूरवा गांव में शुक्रवार की रात्रि युवा नव जागरण मंच की ओर से ‘राखी की सौगंध’ नामक सामाजिक नाटक का मंचन मुकेश कुमार के निर्देशन में किया गया. धीरेश कुमार, सर्वजीत, आलोक कुमार, उपेंद्र सिंह, संजय कुमार, राजेश, संजीव, विवेक, लक्ष्मण राम, श्याम कुमार व राम विश्वास सिंह आदि कलाकारों ने अपने जानदार अभिनय से नाटक को यादगार बना दिया. सीने कलाकार रामू रंगीला ने अपने उम्दा संचालन से नाटक की रौनकता को बढ़ा दिया. ग्रामीण गीतकार गीतेश ने कहा है कि आज के दौर में जहां मानवीय मूल्य टूट रहे हैं, ऐसी स्थिति में नाटक के माध्यम से आपसी सद्भाव को बढ़ावा मिलता है. नाटक को सफल बनाने में राधाकृष्ण सिंह, रामबाबू सिंह, रणवीर सिंह, राम नगीना सिंह, गंगाराम राय, रामाकांत सिंह, शैलेंद्र सिंह, लालबाबू सिंह व ब्रजकिशोर सिंह का सराहनीय योगदान रहा. ‘कीमत नहीं सिंदूर की’ नाटक पुपरी. प्रखंड के बहेरा जाहिदपुर गांव में अक्षय नवमी पर ‘कीमत नहीं सिंदूर की’ नामक नाटक का मंचन किया गया. यह नाटक दहेज प्रथा पर आधारित था. इस नाटक में दिखाया गया कि एक गरीब किसान की बेटी से गांव के ठाकुर का बेटा शादी कर लेता है और बाद में दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगता है. गरीब किसान दहेज में मांगी गयी टीवी, बाइक व अन्य सामान नहीं दे पाता है. फलत: ठाकुर व उसका बेटा दोनों मिल कर विवाहिता की हत्या कर देता है. नाटक का निर्देशन आलोक रंजन ने किया. ठाकुर की भूमिका जितेंद्र ठाकुर व उसके पुत्र की भूमिका वेद प्रकाश ने अदा की. गरीब किसान की भूमिका मुन्नू कक्कड़ तो उसकी बेटी की भूमिका दिवाकर मिश्र ने निभायी. संजय कुमार ने सेठ, कौशल ठाकुर ने डाकू की भूमिका की. जितेंद्र कक्कड़, हनुमान, कृष्ण सिंह व अजय महतो की भूमिका की काफी सराहना की गयी.
BREAKING NEWS
राखी की सौगंध नाटक का हुआ मंचन
राखी की सौगंध नाटक का हुआ मंचन फोटो नंबर- 28 नाटक के मंचन का एक दृश्य सोनबरसा. प्रखंड के दक्षिण मयूरवा गांव में शुक्रवार की रात्रि युवा नव जागरण मंच की ओर से ‘राखी की सौगंध’ नामक सामाजिक नाटक का मंचन मुकेश कुमार के निर्देशन में किया गया. धीरेश कुमार, सर्वजीत, आलोक कुमार, उपेंद्र सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement