व्यवसायी पुत्र की हत्या कर शव फेंका

व्यवसायी पुत्र की हत्या कर शव फेंका फोटो-9 शव का जायजा लेते प्रभारी एसपी एवं एएसपी अभियानपुनौराधाम के पीछे बोरा में रखा मिला शवचंदन के रुप में हुई मृतक की पहचानगोशाला चौक के समीप है मृतक का होटल व दवा की दुकानमृतक के समर्थकों ने अस्पताल में की नारेबाजीहत्या में प्रयुक्त रस्सी व बेडशीट बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 6:52 PM

व्यवसायी पुत्र की हत्या कर शव फेंका फोटो-9 शव का जायजा लेते प्रभारी एसपी एवं एएसपी अभियानपुनौराधाम के पीछे बोरा में रखा मिला शवचंदन के रुप में हुई मृतक की पहचानगोशाला चौक के समीप है मृतक का होटल व दवा की दुकानमृतक के समर्थकों ने अस्पताल में की नारेबाजीहत्या में प्रयुक्त रस्सी व बेडशीट बरामद सीतामढ़ी. पुनौरा ओपी क्षेत्र के पुनौराधाम के पीछे गणेश राय डिग्री कॉलेज के समीप रविवार की अहले सुबह शहर के एक होटल व दवा व्यवसायी पुत्र का बोरा में रखा शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान गोशाला चौक, वार्ड नंबर-7 निवासी सुरेश प्रसाद के करीब 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष रामाशीष कामती व पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. चंदन की हत्या की सूचना मिलते ही मृत व्यवसायी पुत्र के समर्थकों की भारी भीड़ सदर अस्पताल की ओर दौड़ पड़ी. आगे की कार्रवाई में विलंब होता देख समर्थकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया. हंगामा के मद्देनजर सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी. कुछ ही देर बाद एसडीपीओ सदर राजीव रंजन सदर अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने घटना का जायजा लिया व समर्थकों को हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया. इसके अलावा घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त रस्सी, बेड शीट व अन्य सामग्री बरामद किया है. शाम छह बजे हुई थी आखिरी बातपुलिस ने मृतक के पिता सुरेश प्रसाद का फर्द बयान दर्ज किया है, जिसमें बताया है कि प्रत्येक दिन की तरह चंदन शाम को गोशाला चौक स्थित दवा दुकान व होटल पर था. शाम करीब 6 बजे किसी को बताये बिना बाइक से बाहर निकला. थोड़ी देर बाद होटल में भीड़ बढ़ने के बाद वह मोबाइल से चंदन से बात किया, तो चंदन ने बताया कि वह जानकी स्थान के पास है और जल्द आ रहा है. उसके बाद वह न तो होटल आया और न ही देर रात तक घर लौटा. दोस्तों पर शक की सुईरात को कई बार मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया, परंतु बात नहीं हो पायी. सुबह उसके मोबाइल पर चंदन की हत्या की सूचना मिली. श्री प्रसाद ने प्राथमिकी में चंदन के यार-दोस्तों पर हत्या की आशंका व्यक्त किया है.मृतक के गले पर रस्सी का निशान पुलिस ने बताया कि चंदन की हत्या रस्सी से गला दबाकर व सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर की गयी प्रतीत होता है. शव को एक बेडशीट में लपेट कर बोरा के अंदर भर कर गणेश राय डिग्री कॉलेज से दक्षिण एक खेत में फेंक दिया गया था. वहीं उसकी बीआर-30 के-5343 नंबर की हीरो ग्लैमर बाइक पास के एक खेत से बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version