जानलेवा हमला का आरोपित धराया
जानलेवा हमला का आरोपित धराया सीतामढ़ी. जानलेवा हमला के आरोपित सुरसंड थाना के बखरी गांव निवासी रामबाबू ठाकुर को शनिवार को जेल रोड में छापेमारी कर थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने गिरफ्तार कर सुरसंड थाना पुलिस के हवाले कर दिया. छापेमारी में पुलिस अधिकारी राजेंद्र साह व राम बहादुर सिंह भी मौजूद थे. थानाध्यक्ष छोटन कुमार […]
जानलेवा हमला का आरोपित धराया सीतामढ़ी. जानलेवा हमला के आरोपित सुरसंड थाना के बखरी गांव निवासी रामबाबू ठाकुर को शनिवार को जेल रोड में छापेमारी कर थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने गिरफ्तार कर सुरसंड थाना पुलिस के हवाले कर दिया. छापेमारी में पुलिस अधिकारी राजेंद्र साह व राम बहादुर सिंह भी मौजूद थे. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुरसंड पुलिस से सूचना मिली की जानलेवा हमला का आरोपित रामबाबू जेल रोड में है. सूचना के आलोक में छापेमारी कर सफलता हासिल की गयी. रामबाबू पूर्व से भी सजा याफ्ता है. गत सितंबर को उसे कांड संख्या 73/08 में सजा सुनायी गयी थी. वह बेल पर बाहर था.