बच्चों के लिए टीकाकरण जरूरी

बच्चों के लिए टीकाकरण जरूरी शिवहर. जिले के गुरुकुल विद्यालय में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रसार कार्यालय, सीतामढ़ी के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विधायक मो सरफुद्दीन एवं सिविल सर्जन डॉ भुवनेश्वरी ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. टीकाकरण के मिशन इंद्रधनुष, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य विषय पर एक रैली निकाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:45 PM

बच्चों के लिए टीकाकरण जरूरी शिवहर. जिले के गुरुकुल विद्यालय में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रसार कार्यालय, सीतामढ़ी के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विधायक मो सरफुद्दीन एवं सिविल सर्जन डॉ भुवनेश्वरी ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. टीकाकरण के मिशन इंद्रधनुष, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य विषय पर एक रैली निकाली गयी. वहीं परिचर्चा एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सरफुद्दीन ने कहा कि मां का सही प्यार यही है कि बच्चों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए टीकाकरण अवश्य कराये. मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि टीकाकरण सरकार द्वारा चलायी जाने वाली महत्वकांक्षी योजना है. जिससे बच्चों का जीवन व बच्चा सुरक्षित होता है. मौके पर डीपीए एवं जिला पुलिस पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद, क्षेत्रीय प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी, मो नजरे आलम, सामाजिक कार्यकर्ता अजब लाल चौधरी, रानी गुप्ता, मोहन फतहपुरी समेत अन्य मौजूद थे. मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version