डीलरों के रक्ति पदों पर नियुक्ति का नर्दिेश

डीलरों के रिक्त पदों पर नियुक्ति का निर्देश जिला आपूर्ति टास्क फाेर्स की बैठक में लिया निर्णयफोटो नंबर-9 व 10, आपूर्ति की बैठक में डीएम राजीव रौशन व अन्य अधिकारी.डुमरा. समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान जिले में सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:45 PM

डीलरों के रिक्त पदों पर नियुक्ति का निर्देश जिला आपूर्ति टास्क फाेर्स की बैठक में लिया निर्णयफोटो नंबर-9 व 10, आपूर्ति की बैठक में डीएम राजीव रौशन व अन्य अधिकारी.डुमरा. समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान जिले में सात सौ से अधिक डीलरों के चल रहे रिक्त पदों पर विचार विमर्श किया गया. उन्होंने एसडीओ को पंचायतवार रिक्त पदों से संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. प्रतिदिन प्रतिवेदन देंडीएम ने कहा कि सभी एजीएम गोदामों में प्राप्त व वितरण के बाद अवशेष खाद्यान्न का प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध करायेंगे. विभिन्न योजनाओं के तहत खाद्यान्न का समय से उठाव व वितरण करने का निर्देश दिया गया. रसोई गैस व दलहन की कालाबाजारी पर रोकथाम के लिए छापेमारी करने का भी निर्देश दिया. मौके पर सभी एसडीओ व एसएफसी के एजीएम मौजूद थे. जीपीएस युक्त वाहन होएसएफसी के गोदाम से डीलरों की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने के लिए संवेदक की नियुक्ति की गयी है. संवेदक को जीपीएस युक्त वाले वाहनों से ही डीलरों को खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश है. बावजूद कई वाहनों में अब तक उक्त सिस्टम नहीं लग सका है. आपूर्ति की बैठक में डीएम ने इस बात पर जोर दिया कि जीपीएस युक्त वाले वाहनों से ही खाद्यान्न की आपूर्ति की जाये. सभी एसडीओ से इस आशय का रिपोर्ट मांगा गया कि संवेदकों द्वारा कितने वाहनों से डीलरों को खाद्यान्न की आपूर्ति की जाये और कितने वाहनों में जीपीएस सिस्टम नहीं लगा हुआ है. दो एमओ का वेतन बंदसमय पर खाद्यान्न के लिए डीलरों से एसएफसी के खाते में रुपये जमा नहीं कराने को लेकर परिहार व बेलसंड के एमओ के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया गया. इधर, बैठक में प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने को डीएम ने गंभीरता से लिया और एसएफसी के आइटी मैनेजर से जवाब-तलब करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएओ रविकांत सिन्हा समेत सभी एसडीओ, एमओ व एजीएम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version