स्वयं सहायता समूह से गरीबी उन्मूलन संभव

स्वयं सहायता समूह से गरीबी उन्मूलन संभव रून्नीसैदपुर : प्रखंड लोक शिक्षा समिति एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों व अक्षर आंचल योजना के टोला सेवकों के साथ ही शिक्षा स्वयंसेवियों की एक बैठक सोमवार को समिति के कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक नवीन कुमार ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:22 PM

स्वयं सहायता समूह से गरीबी उन्मूलन संभव

रून्नीसैदपुर : प्रखंड लोक शिक्षा समिति एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों व अक्षर आंचल योजना के टोला सेवकों के साथ ही शिक्षा स्वयंसेवियों की एक बैठक सोमवार को समिति के कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक नवीन कुमार ने की.

मौके पर स्वयं सहायता समूह के गठन के नियमों की जानकारी देते हुए जीविका के प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने वालों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होगी. कम से कम 12 एवं अधिकतम 15 महिलाओं को संगठित कर समूह का गठन किया जा सकता है.

स्वयं सहायता समूह में अनपढ़ महिला सदस्यों को साक्षरता केंद्रों पर साक्षर बनाया जाना है. साक्षर भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक नवीन कुमार ने कहा कि जीविका के साथ समन्वय स्थापित कर समूह का निर्माण कर ग्रामीण महिलाओं को स्व: रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना सरकार की योजना है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए साक्षरता व जीविका की बैठक आहुत की गयी है.

स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वालंबन व गरीब उन्मूलन के सरकार के उद्देश्यों को पूरा किया जाना है. मौके पर केआरपी रीता कुमार, अनुपम कुमार, जानकी देवी, शोभा देवी, निर्मला देवी, अभय कुमार, सुबोध प्रसाद, प्रमोद कुमार, रूबी कुमार, शत्रुघ्न राय, गुड्डी कुमारी, शहनाज बेगम, तेजनारायण राय, गोपाल ठाकुर व शीतल कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version