6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3.9 करोड़ की लागत से बनेगा प्राइवेट बस स्टैंड

सीतामढ़ी : होली के आसपास जिलावासियों को सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. अब बस से यात्रा करने वाले यात्री जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस प्राइवेट बस स्टैंड, चकमहिला से अपनी यात्रा आरंभ करेंगे. संवेदक शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बु खिरहर ने बताया कि करीब 3.9 करोड़ की लागत से निर्माण […]

सीतामढ़ी : होली के आसपास जिलावासियों को सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. अब बस से यात्रा करने वाले यात्री जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस प्राइवेट बस स्टैंड, चकमहिला से अपनी यात्रा आरंभ करेंगे. संवेदक शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बु खिरहर ने बताया कि करीब 3.9 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण होना है.

स्थानीय लोगों के अपेक्षित सहयोग से कार्य आरंभ हो चुका है. कार्य पूरा करने की अवधि 9 माह की है, लेकिन मार्च तक कार्य को पूर्ण कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

छतनुमा होगा बस स्टैंड : बस स्टैंड की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि यह छतनुमा होगा. इसके अलावा जमीन पर टाइल्स बिछाया जायेगा. ताकि वर्षा के समय नारकीय स्थिति का सामना कर यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम हो सके. पुरुष व महिलाओं के अलग-अलग दो सेट का शौचालय निर्माण कराया जाना है.
एक सेट में कम से कम 10 शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. जो बस स्टैंड के उत्तरी व दक्षिणी छोर पर होंगे. पर्व-त्योहार के दौरान होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए चार टिकट काउंटर बनाया जा रहा है. एक साथ करीब 5 सौ यात्रियों के ठहराव को ध्यान में रखते हुए वेटिंग हॉल बनाया जा रहा है ताकि बारिश से यात्री बच सके. इसके अलावा खाना-नाश्ता के लिए हाइटेक कैंटीन बनाया जा रहा है.
एक साथ निकल सकेगी 19 बसें : वर्तमान में एक साथ दो-तीन बस के स्टैंड से बाहर निकलने या प्रवेश करने के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. सड़क से निचले सतह पर रहने के कारण दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है.
संवेदक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आधुनिक तरीके से बनाये जा रहे बस स्टैंड की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि बस स्टैंड का सतह ऊंचा कर सड़क के बराबर लाया जायेगा. इसके अलावा इस तरह का डिजाइन बनाया जा रहा है.
जिसमें छतनुमा परिसर के नीचे एक साथ कम से कम 19 बस की पार्किंग हो सके. इससे वर्षा ऋतु में यात्रियों को काफी सुविधा होगी. वे बस में अपनी सीट को सुरक्षित कर बैठ भी सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel