profilePicture

भयमुक्त वातावरण कायम करने की मांग

भयमुक्त वातावरण कायम करने की मांग फोटो-2 बैठक में मौजूद एसोसिएशन के पदाधिकारी गण. सीतामढ़ी. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन सीतामढ़ी की आकस्मिक बैठक मंगलवार को सिमरा स्थित मेसर्स खिरहर पेट्रोलियम परिसर में अध्यक्ष अजय सर्राफ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित डीलर्स ने 23 नवंबर को लगमा स्थित श्रीकृष्णा पेट्रोलियम के कर्मचारी से बैंक जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:46 PM

भयमुक्त वातावरण कायम करने की मांग फोटो-2 बैठक में मौजूद एसोसिएशन के पदाधिकारी गण. सीतामढ़ी. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन सीतामढ़ी की आकस्मिक बैठक मंगलवार को सिमरा स्थित मेसर्स खिरहर पेट्रोलियम परिसर में अध्यक्ष अजय सर्राफ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित डीलर्स ने 23 नवंबर को लगमा स्थित श्रीकृष्णा पेट्रोलियम के कर्मचारी से बैंक जाने के क्रम में अपराधियों द्वारा गोली मार कर जख्मी करने व 12 लाख रुपये लूटे जाने की निंदा की. एसोसिएशन ने प्रशासन एवं राज्य सरकार से अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी तथा लूटे गये रुपये की बरामदगी, शस्त्र-अस्त्र का लाइसेंस लेने के इच्छुक व्यवसायियों को कैंप लगा कर लाइसेंस निर्गत करने, जिले के सभी थानों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले पंपों को विशेष निगरानी श्रेणी में रखने एवं राज्य की नयी सरकार से व्यवसायियों एवं आमजनों के बीच विधि-व्यवस्था व सुरक्षा के लिए भयमुक्त वातावरण कायम करने की मांग की है. बैठक में मनोज रंजन सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, मो खालिद, मदन मोहन प्रसाद, अशोक खिरहर, अवधेश कुमार एवं रविशंकर सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version