प्रशासन ने बांध पर हटाया अतक्रिमण
प्रशासन ने बांध पर हटाया अतिक्रमण फोटो नंबर-15 ध्वस्त की गयी झोपड़ी व पक्का निर्माण, 16 मौजूद एसडीओ व अन्य परसौनी. प्रखंड के परसौनी गांव से बेलसंड तक बागमती की पुरानी धार पर अतिक्रमण किये लोगों को एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में मुक्त कराया गया. वहीं कोरा-खड़गी गांव के समीप करीब 10 वर्षों से […]
प्रशासन ने बांध पर हटाया अतिक्रमण फोटो नंबर-15 ध्वस्त की गयी झोपड़ी व पक्का निर्माण, 16 मौजूद एसडीओ व अन्य परसौनी. प्रखंड के परसौनी गांव से बेलसंड तक बागमती की पुरानी धार पर अतिक्रमण किये लोगों को एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में मुक्त कराया गया. वहीं कोरा-खड़गी गांव के समीप करीब 10 वर्षों से बांध पर बने दुर्गा मंदिर को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. मालूम हो कि बरसात में चूहा लग जाने से बांध से पानी का रिसाव होने लगता था, जिससे बांध टूटने की संभावना बनी रहती थी. इसी कारण बरसात से पूर्व बांध को खाली करा दिया गया है. मौके पर डीसीएलआर प्रदीप कुमार, डीएसपी आरएन तिवारी, इंस्पेक्टर रामाकांत सिंह, बेलसंड थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान व परसौनी थानाध्यक्ष लालबाबू यादव समेत अन्य मौजूद थे.