नवनर्विाचित सदस्यों को जीत की बधाई

नवनिर्वाचित सदस्यों को जीत की बधाई सीतामढ़ी. जातिगत आरक्षण मुक्ति मोरचा के सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को सिंह कॉलोनी स्थित शंभु कुमार सिंह के आवासीय परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोरचा के संयोजक वीरेंद्र पांडेय ने नवगठित बिहार विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्यों को जीत की बधाई देते हुए इसे गरीब, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:46 PM

नवनिर्वाचित सदस्यों को जीत की बधाई सीतामढ़ी. जातिगत आरक्षण मुक्ति मोरचा के सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को सिंह कॉलोनी स्थित शंभु कुमार सिंह के आवासीय परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोरचा के संयोजक वीरेंद्र पांडेय ने नवगठित बिहार विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्यों को जीत की बधाई देते हुए इसे गरीब, दबे-कुचले लोगों की जीत बताया. साथ ही आशा व्यक्त किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार जाति, लिंग व संप्रदाय की भावनाओं से ऊपर उठ कर वास्तविक दबे कुचले लोगों की उत्थान करनेवाली सरकार साबित होगी. सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी बैद्यनाथ सिंह ने कहा कि जिला में संचालित जातिगत आरक्षण मुक्ति मोरचा वास्तविक रुप से नीतीश कुमार सरकार की मानसिकता हीं आधारित है. सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर नवगठित बिहार सरकार को धन्यवाद दिया. बैठक में विजय कुमार सिंह, सुधीर सिंह, दीपक दास, लड्डु जी, कुमार सौरभ, विभू सिन्हा, आलोक कुमार, अजय कुमार, अंजनी सिंह, अनिल सिंह, नवोनाथ झा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version