लूट की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

लूट की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस फोटो नंबर-18, पेट्रोल पंप पर पूछताछ करते एएसपी अभियान व डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमारप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. पूर्व सांसद सीताराम यादव के पेट्रोल पंप कर्मी संजय राय को गोली मार कर 12 लाख रुपये लूट लेने के घटना की गुत्थी सुलझाने में जिला पुलिस अब तक उलझी हुई है. अनुसंधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:49 PM

लूट की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस फोटो नंबर-18, पेट्रोल पंप पर पूछताछ करते एएसपी अभियान व डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमारप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. पूर्व सांसद सीताराम यादव के पेट्रोल पंप कर्मी संजय राय को गोली मार कर 12 लाख रुपये लूट लेने के घटना की गुत्थी सुलझाने में जिला पुलिस अब तक उलझी हुई है. अनुसंधान बाधित होने को लेकर पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. हालांकि पुलिस की कार्यप्रणाली लूट की घटना के बाद से काफी सक्रिय दिख रही है. सोमवार को घटना के बाद से संदिग्ध अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. लूट की वारदात को एएसपी अभियान संजीव कुमार व थानाध्यक्ष छोटन कुमार चुनौती के रूप में स्वीकार कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. अंतरजिला गिरोह पर भी पुलिस की नजरदिनदहाड़े लूट की तरीके को देख कर इसे पेशेवर अपराधी की करतूत माना जा रहा है. इस कारण स्थानीय अपराधियों के अलावा अंतरजिला गिरोह पर पुलिस की पैनी नजर है. वह संदिग्ध अपराधियों की कुंडली खंगालने में लगी हुई हैं. पुलिस सूत्रों पर भरोसा करे तो पुलिस को कुछ हद तक सफलता भी मिली है. कुछ अपराधी पुलिस के मुख्य टारगेट पर हैं. जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पेट्रोल पंप के कर्मियों से पूछताछमंगलवार को लूट की गुत्थी सुलझाने के क्रम में एएसपी संजीव व थानाध्यक्ष छोटन कृष्णा पेट्रोल पंप पर भी पहुंचे. जहां मैनेजर संजय राय कार्यरत थे. वहां दोनों अधिकारियों ने आसपास के भौगोलिक स्थिति का जायजा लेने के बाद कर्मियों से पूछताछ कर कुछ सुराग हासिल करने का प्रयास किया.

Next Article

Exit mobile version