स्थापना दिवस के लिए नौ समितियों का गठन

स्थापना दिवस के लिए नौ समितियों का गठन सीतामढ़ी. 11 व 12 दिसंबर को होने वाले जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी के लिए डीएम राजीव रौशन के स्तर से नौ समितियों का गठन किया गया है. आय-व्यय संधारण समिति, विकासात्मक प्रदर्शनी समिति, खेल-कूद समिति व स्वागत समिति के नोडल पदाधिकारी डीडीसी ए रहमान बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:49 PM

स्थापना दिवस के लिए नौ समितियों का गठन सीतामढ़ी. 11 व 12 दिसंबर को होने वाले जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी के लिए डीएम राजीव रौशन के स्तर से नौ समितियों का गठन किया गया है. आय-व्यय संधारण समिति, विकासात्मक प्रदर्शनी समिति, खेल-कूद समिति व स्वागत समिति के नोडल पदाधिकारी डीडीसी ए रहमान बनाये गये हैं, जबकि उक्त समितियों के संयोजक क्रमश: एनडीसी, डीएओ, सदर एसडीओ बनाये गये हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष डीडीसी तो एडीएम विभागीय जांच नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. एनडीसी संयोजक होंगे. इधर, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, आवासन व सजावट समिति के नोडल पदाधिकारी एडीएम विभागीय जांच होंगे. हर समिति में कई पदाधिकारियों को सदस्य के रूपा में शामिल किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगास्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना है. सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के संयोजक सदर एसडीओ बनाये गये हैं, जबकि डीइओ, डीपीओ आइसीडीएस, एनडीसी, डीपीआरओ, डुमरा सदर व ग्रामीण सीडीपीओ, डुमरा बीडीओ, पत्रकार नवनीत कुमार, डीएवी डुमरा, जवाहर नवोदय विद्यालय खैरवी, डीपीएस लगमा, हेलेंस स्कूल डुमरा व सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधान शिक्षक सदस्य होंगे. खेलकूद समिति में सदस्य के रूप में जिला मलेरिया पदाधिकारी रवींद्र कुमार यादव भी शामिल किये गये हैं. स्मारिका प्रकाशन समितिस्मारिका का भी प्रकाशन होना है. इसके लिए गठित समिति के अध्यक्ष एडीएम विभागीय जांच तो एसडीसी गोपाल शरण नोडल पदाधिकारी व डीपीओ साक्षरता संयोजक बनाये गये हैं. सदस्य के रूप में गोयनका कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो गणेश राय, गीतकार गीतेश, साहित्यकार आशा प्रभात व आत्मा के धीरज कुमार भी शामिल किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version