गौर में आंदोलनकारियों का विरोध प्रदर्शन

गौर में आंदोलनकारियों का विरोध प्रदर्शन फोटो-23, 24 सड़क पर प्रदर्शन करते आंदोलनकारी, 25 मानव श्रृंखला बनाये युवकों की टोली, 26 मधेश सरकार लिखते कार्यकर्ता नेपाल में मधेश आंदोलन 102 वें दिन भी जारीरौतहट जिले में जगह जगह निकली रैली व जुलूस प्रतिनिधि, बैरगनिया. नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन मंगलवार को 102 वें दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 8:53 PM

गौर में आंदोलनकारियों का विरोध प्रदर्शन फोटो-23, 24 सड़क पर प्रदर्शन करते आंदोलनकारी, 25 मानव श्रृंखला बनाये युवकों की टोली, 26 मधेश सरकार लिखते कार्यकर्ता नेपाल में मधेश आंदोलन 102 वें दिन भी जारीरौतहट जिले में जगह जगह निकली रैली व जुलूस प्रतिनिधि, बैरगनिया. नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन मंगलवार को 102 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने गौर समेत रौतहट जिले के अन्य स्थानों पर जुलूस निकाल कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. गौर नगरपालिका के वार्ड संख्या-10 स्थित सपगाढ़ा से संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जमशैद, तमलोपा नेता अनिल सिंह, संघीय समाजवादी फोरम के जिलाध्यक्ष रामेश्वर राय यादव, मोरचा नेता राम निवास यादव, किशोरी यादव एवं अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नेपाल सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. मोरचा नेताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलनकारियों द्वारा सरकारी कार्यालयों पर लगे बोर्ड पर मधेश सरकार लेखन शुरू किया गया है. सौ दिन पूरे होने पर बनायी मानव श्रृंखलावहीं गौर के मधेशी क्रांति चौक पर आंदोलन के सौ दिन पूरे होने पर सौ लोगों की आकृति बना कर मानव श्रृंखला बना कर विरोध जताया गया. संघीय समावेशी मधेशी गंठबंधन रौतहट इकाई की बैठक गौर नगरपालिका के सभाकक्ष में आयोजित की गयी. जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा नागरिक समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. बैठक में आंदोलन को अहिंसक बनाते हुए गंठबंधन के चार दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. 13 सदस्यीय आंदोलन समिति का गठन बैठक में 13 सदस्यीय मधेश आंदोलन संघर्ष समिति का गठन किया गया. समिति में मनोज गिरी, ललित मलिक, नंदकिशोर साह, रणधीर सिंह, राजेंद्र साह आदि को शामिल किया गया है. मौके पर रामसपा के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश दास, मधेशी जनाधिकार फोरम(लोकतांत्रिक) के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, नेपाल सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शंभु गिरी, तराई मधेश राष्ट्रीय अभियान के संयोजक रवि यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. विरोध के कारण बैरंग लौटी जांच टीमउधर संचार मंत्री शेर धन राई के निर्देश पर गठित छानबीन टीम मधेशियों के आंदोलन को देखते हुए रौतहट जिला मुख्यालय गौर नहीं पहुंच सकी. टीम में शामिल लोग चंद्रनिगाहपुर से बैरंग काठमांडू लौट गयी. नेपाल प्रेस काउंसिल के चंद्रदेव कामत के नेतृत्व में गठित टीम में महासचिव गोविंद देवकोटा, सदस्य चंद्र न्योपाने, नेपाल पत्रकार महासंघ के केंद्रीय सदस्य शीतल महतो एवं दीपक खनाल शामिल थे. उक्त लोग मधेश आंदोलन के दौरान परंपरागत हथियारों के साथ जुलूस में शामिल होने से संबंधित समाचार के प्रकाशन व प्रसारण की जांच करने आ रहे थे. उनकी जांच की जद में वहां के एफएम रेडियो एवं स्थानीय समाचार पत्र शामिल हैं. रौतहट में पत्रकारों ने उक्त टीम का कड़ा विरोध किया था.

Next Article

Exit mobile version