प्रेमिका ने प्रेमी को कराया गिरफ्तार

प्रेमिका ने प्रेमी को कराया गिरफ्तार फोटो-28 पुलिस गिरफ्त में प्रेमी बोखड़ा. नानपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को एक प्रेमी को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बरकतुल्लाह(19) शिवहर जिले के चिकनौटा का रहनेवाला है. खास बात यह है कि प्रेमिका सीमा देवी ने ही जाल बुन कर उसकी गिरफ्तारी करवायी है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 8:53 PM

प्रेमिका ने प्रेमी को कराया गिरफ्तार फोटो-28 पुलिस गिरफ्त में प्रेमी बोखड़ा. नानपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को एक प्रेमी को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बरकतुल्लाह(19) शिवहर जिले के चिकनौटा का रहनेवाला है. खास बात यह है कि प्रेमिका सीमा देवी ने ही जाल बुन कर उसकी गिरफ्तारी करवायी है. इस संबंध में जानीपुर गांव निवासी प्रेमिका सीमा देवी के पति राकेश कुमार ने थाने में प्राथमिकी कांड संख्या-325/15 दर्ज करायी थी. जिसमें बरकतुल्लाह पर पत्नी को अगवा करने का आरोप लगाया था. इधर कांड दर्ज होने के बाद सीमा वापस आ गयी. कांड के आइओ अनि मो अलाउद्दीन ने बताया कि सीमा देवी(26 वर्ष) तीन बच्चों की मां है. बरकतुल्लाह से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका द्वारा प्रेमी को गिरफ्तार करवाने की घटना चर्चा का विषय बन गया है.

Next Article

Exit mobile version