गन्ना मंत्री से मिलेगा गन्ना कास्तकार संघ का प्रतिनिधिमंडल

गन्ना मंत्री से मिलेगा गन्ना कास्तकार संघ का प्रतिनिधिमंडल सीतामढ़ी. गन्ना कास्तकार संघ, बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल 30 नवंबर को पटना में नयी सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री एवं विभागीय आलाधिकारियों से मिल कर पांच लाख गन्ना किसानों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत करायेगा. संघ के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:58 PM

गन्ना मंत्री से मिलेगा गन्ना कास्तकार संघ का प्रतिनिधिमंडल सीतामढ़ी. गन्ना कास्तकार संघ, बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल 30 नवंबर को पटना में नयी सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री एवं विभागीय आलाधिकारियों से मिल कर पांच लाख गन्ना किसानों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत करायेगा. संघ के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 30 नवंबर को ही संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें चालू सीजन के लिए गन्ना मूल्य निर्धारण, पिछला बकाया राशि का भुगतान, गन्ना अधिनियम का अनुपालन, गन्ना उत्पादक किसानों की हो रही परेशानी से संबंधित मसलों पर चर्चा होगी. इससे जुड़ी मांग पत्र तैयार कर सरकार को सौंपा जायेगा. बैठक में भाग लेने के लिए बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, मझौलिया, सुगौली, सासामुसा, गोपालगंज, सिंधवलिया, रीगा, हसनपुर चीनी मिल क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है. राज्य सरकार के आलाधिकारियों को इस संबंध में अलग से फैक्स एवं इ-मेल भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version