जन्म शताब्दी महोत्सव को लेकर बैठक 29 को

जन्म शताब्दी महोत्सव को लेकर बैठक 29 को फोटो-6 बैठक में मौजूद विधायक व अन्य.सीतामढ़ी. परम पूज्य ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास महाराज की पावन जन्म शताब्दी महोत्सव-2017 के उपलक्ष्य में मंगलवार को श्री बगही धाम रंजीतपुर में श्री सीताराम नाम जप परिवार के प्रमुख भक्तों की एक आवश्यक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:58 PM

जन्म शताब्दी महोत्सव को लेकर बैठक 29 को फोटो-6 बैठक में मौजूद विधायक व अन्य.सीतामढ़ी. परम पूज्य ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास महाराज की पावन जन्म शताब्दी महोत्सव-2017 के उपलक्ष्य में मंगलवार को श्री बगही धाम रंजीतपुर में श्री सीताराम नाम जप परिवार के प्रमुख भक्तों की एक आवश्यक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए परम पूज्य के प्रमुख शिष्य रामाज्ञा दास जी महाराज ने कहा कि महोत्सव को लेकर भक्तों की एक महत्वपूर्ण बैठक 29 नवंबर को दिन के 12 बजे श्री बगही धाम रंजीतपुर में रखी गयी है. उक्त बैठक में श्री गुरुदेव भगवान के जीवन दर्शन एवं उनके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विचार विमर्श किया जायेगा. ऐसे वीतरागी संत के जन्म शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में होनेवाली बैठक में उपस्थित होना भी हम सबके लिए गौरव की बात है. बैठक में बृजनंदन दास, रामनारायण दास, विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, महेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया कपिलदेव राय, अमीरी लाल यादव, जयनारायण पूर्वे समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version