व्यवसायी लूट कांड : विरोधाभासी बयान ने पुलिस की बढायी मुश्किलें
व्यवसायी लूट कांड : विरोधाभासी बयान ने पुलिस की बढायी मुश्किलें भूमि क्रेता व विक्रेता के बयान में अंतरडीएसपी का दावा 24 घंटे में होगा मामले का खुलासासमस्तीपुर, प्रतिनिधि : शहर के मालगोदाम चौक पर कोल्डड्रिंक्स का थोक व्यवसाय करने वाले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे गांव निवासी मिथिलेश कुमार के साथ हुई घटना […]
व्यवसायी लूट कांड : विरोधाभासी बयान ने पुलिस की बढायी मुश्किलें भूमि क्रेता व विक्रेता के बयान में अंतरडीएसपी का दावा 24 घंटे में होगा मामले का खुलासासमस्तीपुर, प्रतिनिधि : शहर के मालगोदाम चौक पर कोल्डड्रिंक्स का थोक व्यवसाय करने वाले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे गांव निवासी मिथिलेश कुमार के साथ हुई घटना में परस्पर विरोधी बयान ने पुलिस की मुश्किलें बढा दी है. हालांकि पुलिस इस मामले के काफी करीब तक पहुंचने का दावा कर रही है. डीएसपी मो. तनवीर तो यहां तक कह रहे हैं कि 24 घंटे के अंदर इस लूट कांड से पूरी तरह से पर्दा उठा दिया जायेगा. डीएसपी का कहना है कि कोल्डड्रिंक्स व्यवसायी ने पूछताछ के दौरान रुपये के बावत बताया है कि उसने 7.50 लाख रुपये भूमि खरीदने के लिए मंगाये थे. यह रकम भूस्वामी को दिया जाना था. वैसे इससे पहले भूस्वामी को सात लाख रुपये मिथिलेश पहली किस्त के रुप में देने की बात कही है. इधर, इस प्रकरण में जब पुलिस भूस्वामी से संपर्क किया तो उनका कहना है कि मिथिलेश ने मात्र दो लाख रुपये ही पहली किस्त में दी थी. इसके बाद से मिथिलेश से उनकी कोई बातचीत ही नहीं हुई है. ऐसे में रकम उन्हें देने के लिए मंगाये जाने की बात हैरत में डाल जाता है. यही वह विरोधाभासी बयान है जो पुलिस के माथे पर बल डाल रहा है. पुलिस का कहना है कि जिस भूखंड की खरीद की बात हो रही है वह दो लोग मिल कर खरीद रहे हैं. इसमें दूसरा पार्टनर बांदे का ही ललित कुमार है. उसी ने मंगलवार को पांच लाख रुपये लाकर मिथिलेश को दुकान पर दिया था. डीएसपी का कहना है कि इस तिकरी बयान ने पुलिस को लूट कांड से इतर सोचने पर भी विवश किया है. इसके कारण पुलिस जांच के दौरान अपने दायरे को दस प्रमुख विंदुओं की ओर खींच कर ले गये हैं. जिस पर पड़ताल चल रही है. ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::इनबाक्स ::::ये हैं पुलिस के दस विंदुकोल्ड ड्रिंक्स एजेंसी में पांच कर्मी कार्यरत हैं. ये सभी सुबह नौ बजे से लेकर संध्या 6 बजे तक एजेंसी पर ड्यूटी करते हैं. लेकिन घटना के वक्त दुकान पर एक भी कर्मी मौजूद नहीं थे. सभी के अवकाश पर होने की बात कही जा रही है. मिथिलेश का कहना है कि अपराधी दो थे. लेकिन एक ही अपराधी पिस्तौल सटाया और बाद में चाकू मार दिया. मिथलेश के मोबाइल के सीम को पांच टुकड़ों में तोड़ कर फेंका गया. इसमें काफी वक्त लगेगा. इंज्यूरी रिपोर्ट में खरोंच भरटिकल बताया गया है. जबकि कपड़ा ओरिजेंटल फटा है. कपड़ा जितना फटा है उतना जख्म नहीं है. जिस व्यक्ति को रुपये देने थे उनका और मिथिलेश का बयान व ललित का बयान परस्पर अलग अलग है. घटना स्थल के आसपास किसी ने नहीं बताया कि लूट की वारदात यहां हुई है. ऐसी सूचना उन्हें हो. ललित ने जो रुपये पांच लाख दिये थे उसे संध्या पौने चार बजे पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. जबकि घटना दोपहर साढे बारह बजे की है. घटना की सूचना प्रेस के माध्यम से पुलिस को मिली है. आइओ को जांच का आदेश दिया गया है. जल्द ही उद्भेदन किया जायेगा.::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::इनबाक्स :::::व्यवसायी से हुई थी 7.50 लाख की लूटबताते चलें कि मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे कोल्ड ड्रिंक्स व्यवसायी मिथिलेश कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने 7.50 लाख रुपये लूट लिये. इस घटना को अपराधियों ने इस सफाई से अंजाम दिया था कि न तो आसपास के किसी व्यक्ति को इसकी भनक लगी और न ही लुटे व्यवसायी ने ही शोर मचाया. अस्पताल पहुंचने पर इसकी जानकारी सार्वजनिक हुई. घटनाक्रम में यह बताया गया था कि अपराधी ग्राहक बन कर दुकान पर आये थे. दुकान में प्रवेश कर व्यवसायी को पिस्टल के बल पर कब्जे में ले लिया. साथ ही रुपये लूट लिये. व्यवसायी के मोबाइल के सीम को तोड़ दिया. वापसी के दौरान विरोध करने पर अपराधी ने उसे चाकू मार कर जख्मी कर दिया.