गौर में मोरचा कार्यकर्ताओं का विरोध जुलूस

गौर में मोरचा कार्यकर्ताओं का विरोध जुलूस फोटो-11 गौर की जुलूस में शामिल आंदोलनकारी, 12 शहीदों की याद में मोमबत्ती जुलूसनेपाल में मधेश आंदोलन 103 वें दिन भी जारीटिकुलिया के सैकड़ों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शनप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन बुधवार को 103 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:58 PM

गौर में मोरचा कार्यकर्ताओं का विरोध जुलूस फोटो-11 गौर की जुलूस में शामिल आंदोलनकारी, 12 शहीदों की याद में मोमबत्ती जुलूसनेपाल में मधेश आंदोलन 103 वें दिन भी जारीटिकुलिया के सैकड़ों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शनप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन बुधवार को 103 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-छह स्थित टिकुलिया से विरोध जुलूस निकाला. जुलूस में मोरचा के अजय कुमार गुप्ता, शेख जमशैद, किशोरी यादव, अनिल सिंह, शोभा साह, किरण ठाकुर, श्याम सुंदर पटेल, रामेश्वर राय यादव, सुनील कुमार, विनोद कुशवाहा के अलावा स्थानीय लोग शामिल थे. उक्त जुलूस गौर शहर के मुख्य मार्ग होते नो-मेंस लैंड पहुंचा, जहां मोरचा के नेता व कार्यकर्ता संविधान में अधिकार को लेकर मैत्री पुल पर धरना देकर नाकेबंदी कर रहे हैं. आंदोलन में शामिल लोगों का कहना है कि 103 दिन गुजरने के बाद भी सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. मालूम हो कि इन दिनों गौर के प्रत्येक नगरपालिका वार्ड से अलग-अलग जुलूस निकालने का क्रम चल रहा है. शहीदों की याद में मोमबत्ती जलायाउधर मधेश आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 54 लोगों की याद में देर शाम गौर शहर के मधेश क्रांति चौक से लेकर बैंक चौक तक करीब छह सौ मीटर में पांच हजार मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी गयी. मोमबत्ती प्रज्वलन में सैकड़ों महिला, पुरुष व युवक शामिल थे. राजमार्ग की सुरक्षा को प्रहरी तैनात दूसरी ओर सरकार द्वारा मधेश आंदोलन को लक्षित करते हुए पूर्व-पश्चिम राजमार्ग विशेष सुरक्षा योजना लागू किया गया है. राजमार्ग को आंदोलनकारियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए नेपाल प्रहरी, सशस्त्र प्रहरी एवं राष्ट्रीय अनुसंधान विभाग के जवानों को तैनात किया गया है. केंद्रीय सुरक्षा समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार राजमार्ग की सुरक्षा बढ़ाने के साथ जिलों के सीडीओ के संयोजकत्व में सुरक्षा कर्मियों की उक्त तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version