शिलान्यास हो गया, भवन नहीं बना

शिलान्यास हो गया, भवन नहीं बना फोटो नंबर- 21 किराये के भवन में नपं कार्यालय पुपरी : नगर पंचायत कार्यालय को अब तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है. तीन दशक के बाद भी नगर पंचायत का अपना भवन नहीं होना कई सवालों को जन्म देता है. वर्षों से खादी ग्रामोद्योग संघ के भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:51 PM

शिलान्यास हो गया, भवन नहीं बना फोटो नंबर- 21 किराये के भवन में नपं कार्यालय पुपरी : नगर पंचायत कार्यालय को अब तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है. तीन दशक के बाद भी नगर पंचायत का अपना भवन नहीं होना कई सवालों को जन्म देता है. वर्षों से खादी ग्रामोद्योग संघ के भवन में किराये पर कार्यालय चल रहा है. — मॉडल को लेकर लगा विराम बताया गया है कि नगर पंचायत कार्यालय के भवन का मार्ग प्रशस्त हुआ था, लेकिन भवन के मॉडल को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के स्तर से इस पर विराम लगा दिया गया. हद तो यह कि तत्कालीन नगर विकास मंत्री ने भवन के निर्माण का शिलान्यास भी कर दिया था. — पार्षदों में नहीं था तालमेल जानकारी के अनुसार, वर्ष 2004 में जनकपुर रोड को नगर पंचायत का दर्जा मिला. प्रथम अध्यक्ष राजकुमारी देवी के कार्यकाल के अंतिम दिनों में नपं कार्यालय के लिए सरकार से राशि मिली थी, लेकिन तत्कालीन पार्षदों के बीच आपसी तालमेल के अभाव में भवन का बनना अधर में लटक गया. दूसरे कार्यकाल में सदस्यों के बीच कार्यालय भवन के लिए स्थान के चयन पर सहमति बनी थी. तत्कालीन मंत्री प्रेम कुमार ने लोहिया भवन परिसर में भवन निर्माण का शिलान्यास किया था. बावजूद भवन का निर्माण नहीं हो सका. — कहते हैं अध्यक्ष नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि कार्यालय के निर्माण के लिए दो बार निविदा निकाली गयी थी. संवेदक के कागजात में त्रुटि के कारण निविदा रद्द कर दी गयी थी. विभाग द्वारा पुन: टेंडर निकाला जायेगा और भवन बनेगा.

Next Article

Exit mobile version