profilePicture

12 को राष्ट्रीय लोक अदालत, सफलता को बैठक

12 को राष्ट्रीय लोक अदालत, सफलता को बैठक फोटो नंबर-25 बैठक में जिला जज व अन्य डुमरा कोर्ट : 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है. इसे सफल बनाने के लिए जिला जज संजय प्रिय ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. लोक अदालत से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:07 PM

12 को राष्ट्रीय लोक अदालत, सफलता को बैठक फोटो नंबर-25 बैठक में जिला जज व अन्य डुमरा कोर्ट : 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है. इसे सफल बनाने के लिए जिला जज संजय प्रिय ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. लोक अदालत से संबंधित हर बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया. — सुलह के आधार पर निष्पादन जिला जज श्री प्रिय ने बताया कि लोक अदालत में सुलह के आधार पर आपराधिक वाद, दीवानी मुकदमे, बैंक, बीमा, बिजली, टेलीफोन व राजस्व से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. उनका कहना था कि इस तरह से मामले का निबटारा होने से सामाजिक समरसता भी कायम रहता है और लोग मुकदमे में होने वाले खर्च से बच जाते हैं. लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह ने 12 को होने वाले लोक अदालत में अधिक से अधिक लोग आये, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने पर बल दिया. जिला जज ने सभी विभागों व लोगों से लोक अदालत को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग की अपील की है. मौके पर न्यायिक अधिकारियों के अलावा जीपी सुरेंद्र चौधरी, दोनों अधिवक्ता संघों के अध्यक्ष क्रमश: जयदेव झा, अखिलेंद्र नाथ वर्मा व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version