एक मुश्त अनुदान भुगतान की मांग

बैरगनिया : स्थानीय डीडीयूएम कॉलेज में गुरुवार को वित्त रहित शिक्षकों की बैठक प्रो अरविंद जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सर्वसम्मति से नये शिक्षा मंत्री डाशोक चौधरी को बधाई दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में ही वित्त रहित शिक्षा लागू हुआ था. वित्त रहित शिक्षक आर्थिक समस्या से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 12:45 AM

बैरगनिया : स्थानीय डीडीयूएम कॉलेज में गुरुवार को वित्त रहित शिक्षकों की बैठक प्रो अरविंद जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सर्वसम्मति से नये शिक्षा मंत्री डाशोक चौधरी को बधाई दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में ही वित्त रहित शिक्षा लागू हुआ था. वित्त रहित शिक्षक आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं.

शिक्षा मंत्री से सेवा समायोजन करने एवं वर्ष 2011 से 2015 तक का अनुदान एक मुश्त भुगतान करने की मांग की गयी. एक अन्य प्रस्ताव के माध्यम से शिक्षा मंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया. बता दें कि वर्ष 11 से ही अनुदान का भुगतान लंबित रहने से वित्तरहित कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं.

मौके पर प्राचार्य विनोद कुमार, प्रो प्रमोद प्रियदर्शी, प्रो अरुण पाठक, प्रो प्रदीप चंद्र चुन्नू, प्रो शंभु प्रसाद, प्रो कौशल किशोर झा, प्रो फणींद्र कुमार चौधरी, प्रो राजकिशोर राय, पूर्णेंदु भारद्वाज, नंदकिशोर प्रसाद व उमेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version