युवा उत्सव जिले के कलाकारों के लिये अच्छा मंच
युवा उत्सव जिले के कलाकारों के लिये अच्छा मंचयुवा उत्सव में कलाकारों ने कला से किया मंत्रमुग्धफोटो. एसई-1 दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारी. एसई-2 निर्णायक मंडल के सदस्य व अन्यशिवहर. स्थानीय गांधी नगर भवन में दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त, एडीएम व अन्य ने संयुक्त […]
युवा उत्सव जिले के कलाकारों के लिये अच्छा मंचयुवा उत्सव में कलाकारों ने कला से किया मंत्रमुग्धफोटो. एसई-1 दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारी. एसई-2 निर्णायक मंडल के सदस्य व अन्यशिवहर. स्थानीय गांधी नगर भवन में दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त, एडीएम व अन्य ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्याओं में कलाकारों ने अपने प्रतिभा से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के वरीय प्रभार में डीएम ने वरीय उपसमहर्ता गिरिजेश कुमार को नामित किया था. जबकि कार्यक्रम प्रभारी डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी के मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया. निर्णायक मंडल में जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक अजय कुमार,डीएवी के संजीत कुमार, केंद्रीय विद्यालय के बीके सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह,बैद्यनाथ शाहपुरी समेत कई शामिल थे. इस कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ ने किया. मौके पर डीडीसी इंदु सिंह ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतिभाओं को तलाशने व तराशने की जरूरत है. युवा उत्सव ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने हेतु अवसर प्रदान करता है. मौके पर एडीएम मनन राम ने युवा उत्सव के महत्व को रेखांकित किया. पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री चौधरी ने कहा कि युवा उत्सव जिले के कलाकारों को एक मंच प्रदान करता है. जिससें गांव के कलाकार भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते है. मौके पर वरीय उपसमहर्ता गिरजेश कुमार ने भी अपनी बात रखी व कलाकारों का उत्साह बढ़ाया.