बरखास्त कर्मियों की नहीं हो सकी नियुक्ति
बरखास्त कर्मियों की नहीं हो सकी नियुक्तिफोटो नंबर- 15 सीतामढ़ी : समाहरणालय व अन्य कार्यालयों से बरखास्त कार्यालय परिचारियों की नियुक्ति अब तक संभव नहीं हो सकी है, जबकि हाई कोर्ट के डबल बेंच ने पुन: नियुक्ति करने का आदेश दे रखा है. विधानसभा चुनाव के चलते यह मामला अधर में लटका था. अब माना […]
बरखास्त कर्मियों की नहीं हो सकी नियुक्तिफोटो नंबर- 15 सीतामढ़ी : समाहरणालय व अन्य कार्यालयों से बरखास्त कार्यालय परिचारियों की नियुक्ति अब तक संभव नहीं हो सकी है, जबकि हाई कोर्ट के डबल बेंच ने पुन: नियुक्ति करने का आदेश दे रखा है. विधानसभा चुनाव के चलते यह मामला अधर में लटका था. अब माना जा रहा है कि नियुक्ति के मामले पर शीघ्र कोई निर्णय होगा. — मामले की संचिका तलब बरखास्त कर्मियों में शामिल राजनंदन सहनी, वीरेंद्र झा, बैजू कुमार, समरजीत सुमन, कपिलदेव राय, मनोज कुमार पासवान व शंभु प्रसाद ने संयुक्त रूप से गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में एक आवेदन देकर नियुक्ति की मांग की. डीएम को लिखित तौर पर इस पूरे मामले से अवगत कराया गया है. डीएम ने विधि प्रशाखा को मामले की संचिका उपस्थापित करने का निर्देश दिया है. — क्या है पूरा मामला बता दें कि वर्षों पूर्व चतुर्थवर्गीय कर्मियों की नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर पैनल बनाया गया था और उसी के आधार पर दो दर्जन से अधिक की नियुक्ति की गयी थी. नियुक्ति से वंचित अरुण झा नाम एक उम्मीदवार अनुसेवी ने हाई कोर्ट में मामला दायर कर दिया. जिला प्रशासन से प्रति शपथ पत्र तलब किया गया. हाई कोर्ट ने पाया कि सरकार के नियमों व दिशा निर्देशों को दरकिनार कर कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. तमाम कर्मियों की नियुक्ति की विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने व कृत कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गयी थी. जिला स्तर पर दर्जन से अधिक अधिकारी व तीन दर्जन कर्मियों ने मामले की जांच की थी. बाद में तत्कालीन डीएम डा प्रतिमा ने 17 कर्मियों को सेवा से बरखास्त कर दिया था. डीएम के उक्त आदेश के खिलाफ कर्मी हाई कोर्ट में मामला दायर किये. हाई कोर्ट ने एक सप्ताह के अंदर कर्मियों की नियुक्ति करने का आदेश दिया था जो अब तक संभव नहीं हो सका है.